Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. तेज बारिश में पूरी रात गाड़ी चलाते रहे विक्रांत मैसी, अब एक्टर ने बताई ऐसा करने की वजह

तेज बारिश में पूरी रात गाड़ी चलाते रहे विक्रांत मैसी, अब एक्टर ने बताई ऐसा करने की वजह

विक्रांत मैसी 'ब्लैकआउट' की रिलीज के बाद भी प्रमोशन्स में लगे हुए हैं। हाल में ही उन्होंने एक रात का खुलासा किया जब वो तेज बारिश में पूरी रात गाड़ी चलाते रहे। ऐसा उन्होंने फिल्म के एक सीन के लिए किया था।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published on: June 12, 2024 6:15 IST
Vikrant Massey - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM विक्रांत मैसी।

विक्रांत मैसी की डार्क सस्पेंस थ्रिलर कॉमेडी फिल्म 'ब्लैकआउट' ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज की जा चुकी है। लोगों को ये फिल्म काफी पसंद आ रही है। फिल्म को लेकर उनके काम की जमकर सराहना की जा रही है। एक्टर सोशल मीडिया पर भी अपनी फिल्म को प्रमोट करने में लगे हुए हैं। हाल में ही विक्रांत मैसी ने फिल्म की शूटिंग से जुड़ा खुलासा किया है। उन्होंने एक सीन के बारे में बताया कि किस तरह उन्हें एक टेक के लिए पूरी रात गाड़ी चलानी पड़ी थी। मेकर्स ने ऐसा क्यों कराया ये भी खुद विक्रांत ने ही बताया है। 

पूरी रात विक्रांत ने चलाई गाड़ी

विक्रांत मैसी ने फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया कि एक सीन्स की शूटिंग के लिए पूरी रात गाड़ी चलाई थी। एक्टर ने यह भी बताया कि बारिश के चलते गाड़ी चलाना काफी मुश्किल हो गया था, जिसके चलते चुनौतियां और बढ़ गई थीं। बारिश के चलते कई टेक भी लेने पड़े यही वजह रही कि उन्हें रात भर गाड़ी चलानी पड़ी। बता दें कि 'ब्लैकआउट' में कई हैरतअंगेज कार चेज सीन्स हैं और इन सभी की रात में शूटिंग हुई है। शूटिंग के दौरान आने वाली चुनौतियों के बारे में बात करते हुए विक्रांत ने कहा, 'शूटिंग के दौरान हमें बहुत मजा आया, लेकिन यह एक चुनौतीपूर्ण टास्क भी था क्योंकि हमें पूरी रात शूटिंग करनी थी। भारी बारिश और रात के अंधेरे के चलते शूटिंग करना मुश्किल हो रहा था।'

ऐसा था विक्रांत का अनुभव

विक्रांत ने बताया कि कभी-कभी कार का वाइपर काम नहीं करता था। हर बार कार में बैठने से पहले 360 डिग्री चेक करना पड़ता था, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हर कैमरा ठीक से लगा हुआ है और हर इक्विपमेंट अपनी जगह पर है। एक्टर ने कहा, 'सबसे ज्यादा मुश्किल इक्विपमेंट को बचाना था। यह केवल एक्टर्स के लिए ही नहीं, बल्कि क्रू के लिए भी चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि पूरी रात आप शूटिंग करते हैं जो मानसिक और शारीरिक रूप से थका देने वाला होता है और यह आपका बॉडी साइकल बदल देता है। रोड ब्लॉकिंग, एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग करना और कारों को क्रैश करना मुश्किल था।'

ऐसा रहा विक्रांत मैसी का करियर

फिल्म में विक्रांत ने लेनी डिसूजा नामक एक पत्रकार का किरदार निभाया है, जो स्टिंग ऑपरेशन करने और कई तरीकों से अपराधों और भ्रष्टाचार को उजागर करने में माहिर होता है। बता दें, विक्रांत ने टीवी शो 'धूम मचाओ धूम' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। उन्हें 'बालिका वधू' से असल पहचान मिली और फिर 'बाबा ऐसो वर ढूंढो' में लीड रोल मिला। इसके बाद एक्टर ने फिल्मों का रुख कर लिया। उन्होंने रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा स्टारा 'लुटेरा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। साल 2023 में रिलीज हुई '12वीं फेल' के लिए उन्हें खूब सराहना मिली और कई अवॉर्ड भी हासिल किए

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement