विजय वर्मा बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में गिने जाते हैं, जो जिस भी किरदार को निभाते हैं पूरी शिद्दत से निभाते हैं। विजय वर्मा ने फिल्मों के साथ-साथ ओटीटी में भी अपने अभिनय का जादू बिखेरा है। इस बीच विजय वर्मा ने उन चुनौतियों के बारे में खुलकर चर्चा की जिनका सामना उन्हें निगेटिव किरदार निभाने के चलते करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि वह इस बात को लेकर पहले परेशान रहते थे कि उनके द्वारा निभाए निगेटिव कैरेक्टर ने वास्तविक जीवन में लोगों के उन्हें देखने के नजरिये को भी प्रभावित किया है। इसी के साथ डार्लिंग्स एक्टर ने उस समय को भी याद किया जब सिंगर सुनिधि चौहान ने उनसे खुद से दूर रहने को कह दिया था।
पिंक में निभाया था निगेटिव रोल
शुक्रवार को मुंबई में 'स्क्रीन लाइव' के दौरान विजय वर्मा ने बताया कि कैसे उनके निगेटिव किरदारों के चलते महिलाएं उनसे डरने लगी थीं। इसके चलते विजय काफी परेशान कर दिया था। विजय वर्मा ने 'डार्लिंग्स', 'पिंक' और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर 'दहाड़' में निगेटिव किरदार निभाए हैं। अभिनेता ने पहली बार 'पिंक' में निगेटिव किरदार निभाया था। फिल्म में उनका रोल छोटा ही था, लेकिन इसने दर्शकों के दिल में ऐसी छाप छोड़ी थी कि उन्हें देखकर दर्शक हैरान थे। कई महिलाएं तो उनके रोल को देखकर उनसे डरने लगी थीं। फिल्म में अभिनेता को देखकर सिंगर सुनिधि चौहान भी हैरान रह गई थीं।
निगेटिव किरदारों का असर
विजय वर्मा ने अपने द्वारा निभाए निगेटिव किरदार और दर्शकों पर उसके प्रभाव के बारे में बात करते हुए कहा- “बहुत सी खूबसूरत लड़कियों और उनकी मांओं ने मुझसे कहा है कि वे मुझसे डरती हैं और इससे मुझे परेशानी होती है। मेरे द्वारा निभाए गए खतरनाक शैतानी पुरुषों का सिलसिला पिंक से शुरू हुआ। यह एक छोटा सा रोल था, लेकिन मुझे यह अच्छी तरह से याद है क्योंकि यह पूरी तरह से महिलाओं की स्क्रीनिंग थी। सभी अभिनेत्रियां उपस्थित थीं और मुझे उन लोगों को देखना याद है जिन्हें मैंने पहले केवल स्क्रीन पर देखा था।'
जब विजय वर्मा को देख डर गई थीं सुनिधि
विजय वर्मा ने 'पिंक' की स्क्रीनिंग के दौरान सिंगर सुनिधि चौहान से अपनी मुलाकात को याद किया। उन्होंने कहा- 'स्क्रीनिंग से पहले तक वहां मौजूद हर शख्स खुश था, लेकिन अंत तक कुछ रो रहे थे और कुछ छोड़ना नहीं चाहते थे। सुनिधि चौहान भी रो रही थीं। मैंने सुनिधि चौहान को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने मुझसे कहा, 'मेरे पास मत आओ। मुझे तुमसे बहुत डर लगता है।' मैं हैरान था, मुझे लगा- 'हे भगवान, अभी क्या हुआ?' फिर निर्देशक ने मुझे एक तरफ खींच लिया और मुझसे कहा कि मैंने अच्छा काम किया है।'
गली बॉय में मोइन की भूमिका से मिली पहचान
विजय वर्मा के फिल्मी सफर की बात करें तो उनके लिए रणवीर सिंह स्टारर 'गली बॉय' सबसे बड़ा टर्निंग प्वॉइंट थी। फिल्म में उन्होंने मोइन का किरदार निभाया था। अपने इस किरदार के जरिए वह दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहे। इसके बाद वह डार्लिंग्स, मिर्जापुर, शी, जाने जान, लस्ट स्टोरीज 2 और दहाड़ जैसी फिल्मों और सीरीज में नजर आए। हाल ही में विजय वर्मा नेटफ्लिक्स सीरीज 'IC 814: द कंधार हाईजैक' में अपनी भूमिका के लिए चर्चा में रहे।