साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति आज 47वां जन्मदिन मना रहे हैं। न गोरा रंग और न ही धांसू बॉडी, फिर भी अपनी एक्टिंग की दम पर स्टार बने विजय सेतुपति को 'मक्काल सेलवन' यानी लोगों का धन के नाम का भी टैग मिला है। विजय सेतुपति साउथ की ज्यादातर बड़ी सुपरस्टार हीरोइन्स के साथ भी ऑन स्क्रीन रोमांस कर चुके हैं। इतना ही नहीं विजय सेतुपति ने बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ के साथ भी फिल्म में काम किया है। आज विजय सेतुपति के जन्मदिन के मौके पर फिल्मी सितारों समेत फैन्स ने उन्हें बधाई दी है।
बड़े-बड़े स्टार ठोकते हैं सलाम
लेकिन क्या आप जानते हैं कि विजया गुरुनाथ सेतुपति कालीमुथु को उनके सह-कलाकारों और इंडस्ट्री के करीबी दोस्तों द्वारा आमतौर पर उपनाम
'मक्कल सेलवन' से बुलाया जाता है? जिसका मतलब आम लोगों का धन होता है। शाहरुख खान, रजनीकांत और कई अन्य फिल्मी सितारे उन्हें इसी नाम से बुलाते हैं। हालांकि दक्षिण भारत में अभिनेताओं को उपनाम देना काफी आम है, सेतुपति के इस नाम के पीछे एक दिलचस्प कहानी है। धर्मदुरई के निर्माण के दौरान निर्देशक सीनू रामासामी ने विजय सेतुपति को एक अनोखा टैग दिया। नानुम राउडी धान अभिनेता ने एक बार सेट पर अपने समय का एक आनंददायक किस्सा साझा किया था। आंदिपट्टी कनवा काथु गीत को फिल्माते समय सेतुपति चालक दल से पहले स्थान पर पहुंचे। पास के एक मंदिर मठ में मुन्नार के श्रमिकों द्वारा तैयार किए जा रहे इमली चावल की मोहक सुगंध से आकर्षित होकर वह विरोध नहीं कर सके। अपने ड्राइवर को कुछ अनुरोध करने के लिए भेजकर कर्मचारियों ने उदारतापूर्वक उसे पकवान से भरी प्लेट परोस दी। बाद में जब सीनू रामासामी उनके साथ शामिल हुए तो सेतुपति ने अपने निर्देशक के साथ इमली चावल साझा किया जिससे उनका सौहार्द्र और मजबूत हुआ। यहीं से उन्हें ये नाम मिला।
सुपरस्टार हीरोइन्स के साथ कर चुके हैं रोमांस
विजय सेतुपति भले ही देखने में हीरो माफिक नहीं लगते, लेकिन उनकी एक्टिंग की तारीफों के पुल सभी बांधते रहते हैं। विजय सेतुपति ने साउथ से लेकर बॉलीवुड तक की सुपरस्टार हीरोइन्स के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस किया है। विजय सेतुपति बीते दिनों कैटरीना कैफ के साथ भी फिल्म मैरी क्रिसमस में नजर आए थे। इसके साथ ही साउथ की ज्यादातर बड़ी हीरोइन्स के साथ विजय सेतुपति काम कर चुके हैं। अब विजय सेतुपति के जन्मदिन पर उनके फैन्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी है।