साल 2024 में 'कल्कि 2898 एडी' से लेकर 'पुष्पा 2: द रूल' कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों की गूंज सुनाई दी। इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया। वहीं कुछ ऐसी भी फिल्में रिलीज हुईं, जो अपना बजट भी नहीं वसूल पाईं और बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुईं। ऐसी ही एक फिल्म क्रैक भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसमें एक्टर विद्युत जामवाल लीड रोल में नजर आए और उनके साथ अर्जुन रामपाल भी दिखाई दिए थे। इस बीच सोशल मीडिया पर विद्युत जामवाल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने उनके फैंस को भी हैरान कर दिया है। इस वीडियो को देखने के बाद पहले तो लोग चौंक जाते हैं, फिर एक्शन स्टार की तारीफ करते हैं।
विद्युत जामवाल का एक्शन देख चौंके फैंस
वीडियो में विद्युत जामवाल स्टेज पर बैठे नजर आ रहे हैं। जैसे ही वीडियो आगे बढ़ता है, वह कुछ ऐसा करते हैं कि देखने वालों की आंखें फटी की फटी रह जाए। वीडियो में विद्युत जामवाल अपने चेहरे पर पिघली हुई मोमबत्ती उड़ेलते नजर आ रहे हैं। वीडियो देखकर एक पल को तो किसी की भी धड़कनें रुक जाएं। इसके बाद विद्युत आंखों पर पट्टी बांधते हैं और चाकू से मोमबत्ती को निशाना बनाते हैं। सोशल मीडिया पर विद्युत के इस वीडियो को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।
वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन
वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- 'विद्युत जामवाल अमेजिंग हैं और एक्शन हीरो फिटनेस अवॉर्ड्स ने धूम मचा दी है। बहुत सारा प्यार और रिस्पेक्ट।' वीडियो पर फैंस भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा- 'अमेजिंग परफॉर्मेंस।' दूसरे ने लिखा- 'लेजेंड।' एक और लिखता है- 'वाह, क्या बात है, उन्होंने जादू करना भी शुरू कर दिया है।'
क्रैक का बॉक्स ऑफिस पर रहा बुरा हाल
वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल विद्युत जामवाल की 'क्रैक' रिलीज हुई, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल रही। ये फिल्म 45 करोड़ के बजट में बनी थी और बॉक्स ऑफिस पर ये अपना बजट भी वसूल नहीं कर पाई। ये फिल्म सिर्फ 17 करोड़ तक की कमाई ही कर पाई थी, जिसके चलते ये फ्लॉप हो गई। हैरानी का बात यह है कि ये फिल्म एक्टर ने इसे खुद प्रोड्यूसर की थी।