Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. इस एक्टर का खुलासा, एक ही वक्त पर दो एक्ट्रेस को किया Kiss, एक हैं 'द केरल स्टोरी' फेम हसीना!

इस एक्टर का खुलासा, एक ही वक्त पर दो एक्ट्रेस को किया Kiss, एक हैं 'द केरल स्टोरी' फेम हसीना!

'द केरल स्टोरी' में एक्ट्रेस अदा शर्मा और विद्युत जामवाल न सिर्फ को-स्टार्स, बल्कि अच्छे दोस्ट भी हैं। दोनों की दोस्ती कई मौकों पर देखने को मिली है। अब दोनों का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है।

Written By: Jaya Dwivedie
Published : Jun 02, 2023 11:17 IST, Updated : Jun 02, 2023 11:17 IST
Vidyut Jamwal, Adah Sharma.
Image Source : FILE PHOTO Vidyut Jamwal and Adah Sharma.

फिल्म 'द केरल स्टोरी' में एक्ट्रेस अदा शर्मा लीड रोल में नजर आईं। इस फिल्म के बाद से एक्ट्रेस घर-घर में फेमस हो गईं। लगातार टाइट शेड्यूल के बीच भी वो कई इंटरव्यू दे  रही हैं, जिसमें कई अनसुनी बाते बताई हैं। फिल्म की रिलीज के बाद से ही एक्ट्रेस अपने पर्सनल लाइफ से जुड़े खुलासे कर रही हैं। लव लाइफ, रिलेशनशिप और अपने असल नाम के बाद अब उनका पूरा इंटरव्यू वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विद्युत जामवाल भी उनके साथ थे। 

एक्टर ने किया खुलासा

इस इंटरव्यू के दौरान विद्युत जामवाल ने कहा कि वो कमांडो 2 में एक वक्त पर दो हसीनाओं को किस किए हैं। उन्होंने बताया कि उनमें से एक अदा शरमा और दूसरी ईशा गुप्ता थीं। साथ ही कहा कि इस सीन के 15 बार रीटेक हुए। वहीं एक के साथ किस करना उन्होंने एंजॉय भी किया। अदा शर्मा विद्युत की बातें सुनकर खामोश रहीं और कुछ भी रिएक्ट करने से बचती नजर आईं। वहीं विद्युत खुलकर इस पर अपना बात रखी।

विद्युत जामवाल के हैं बहुत करीब
बता दें, अदा शर्मा और विद्युत की दोस्ती काफी करीब हैं। दोनों को अक्सर कई बार एक साथ स्पॉट किया गया। विद्युत ने एक्ट्रेस की 'द केरल स्टोरी' में एक्टिंग के लिए तारीफ की और वो फिल्म को कई प्लेटफॉर्म्स पर प्रमोट करते नजर आए।  एक्ट्रेस भी कई बार बता चुकी हैं कि वो एक्टर विद्युत जामवाल के काफी करीब हैं। वो उनके लिए परिवार से भी ज्यादा करीब हैं। वैसे एक्ट्रेस ने अपने प्यार का नाम उजागर नहीं किया। अब ऐसे में फैंस के पास गेस करने के सिवा कोई चारा नहीं है। 

इस फिल्म में आएंगी नजर
बता दें, अदा शर्मा ने दूसरी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और ये 'कमांडो 4' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में अदा एक्शन करती हुई दिखाई देंगी। इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ लीड रोल में बॉलीवुड के एक्शन हीरो विद्युद जामवाल नजर आएंगे। 

ये भी पढ़ें: 

The Kerala Story फेम एक्ट्रेस Adah Sharma का असल नाम बोलने में फूल जाएगी सांस!

विक्की को सारा के लिए झुमके खरीदते देख फैंस को सताई चिंता, बोले- कटरीना को मत भूल जाना!

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement