Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. हिट होने के बाद भी हर बार बदली हीरोइन, फिल्म के तीनों पार्ट्स साबित हुए ब्लॉकबस्टर, तोड़े कमाई के कई रिकॉर्ड

हिट होने के बाद भी हर बार बदली हीरोइन, फिल्म के तीनों पार्ट्स साबित हुए ब्लॉकबस्टर, तोड़े कमाई के कई रिकॉर्ड

2007 में रिलीज हुई अक्षय कुमार और अमीषा पटेल की हॉरर-कॉमेडी के तीन पार्ट रिलीज हो चुके हैं जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुए। वहीं इस फिल्म के हर सीजन में लीड एक्ट्रेस को भी बदल दिया गया। 'भूल भुलैया 3' में नई एक्ट्रेस देखने को मिली। इसके पहले बॉलीवुड की 2 टॉप हीरोइन भी इस मूवी में नजर आ चुकी हैं जो आज भी चर्चा में हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Nov 03, 2024 17:12 IST, Updated : Nov 03, 2024 17:12 IST
Bhool Bhulaiya 3
Image Source : INSTAGRAM भूल भुलैया की एक्ट्रेस

2007 में रिलीज हुई बॉलीवुड की सबसे धमाकेदार हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया' का क्रेज आज भी लोगों के बीच साफ देखने को मिल रहा है और यही वजह से की इस फिल्म के अब तक तीन पार्ट आ गए। अक्षय कुमार और अमीषा पटेल की 'भूल भुलैया' उन ब्लॉकबस्टर मूवी में से एक है, जिसकी कहानी से लेकर स्टार कास्ट तक आज भी दर्शकों के बीच चर्चा में बनी हुई है। वहीं अब, 'भूल भुलैया 3' अपने बॉक्स ऑफिस और नए चेहरे की वजह से सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में एक बार फिर नई लीड एक्ट्रेस की एंट्री देखने को मिली। 'भूल भुलैया' में अमीषा पटेल के बाद कियारा आडवाणी दिखाई दी थी, लेकिन मेकर्स ने तीसरी बार फिर फिल्म की हीरोइन बदल दी।

तीन बार लगा ग्लैमर का नया तड़का

सिनेमाघरों में कई फिल्में रिलीज होती रहती हैं, लेकिन क्लासिक कल्ट का टैग बहुत ही कम फिल्मों को मिलता है। इसमें हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया' का नाम शामिल है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर धूम मचा दी थी। वहीं इस फिल्म के तीनों पार्ट्स में स्टार कास्ट को लेकर जबरदस्त फेर-बदल देखने को मिला है। 2007 में आई 'भूल भुलैया' में जहां अक्षय कुमार के साथ अमीषा पटेल थी तो वहीं 2022 में रिलीज हुई 'भूल भुलैया 2' में कार्तिक आर्यन के साथ कियारा आडवाणी दिखाई दी। अब 'भूल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन संग तृप्ति डिमरी नजर आईं। मेकर्स ने फिल्म में तीसरी बार लीड एक्ट्रेस को बदला है। हाल ही में निर्देशक अनीस बज़्मी ने खुलासा किया था कि उन्होंने एक्ट्रेस को रिप्लेस नहीं किया है। बस लोगों की पसंद का ध्यान रखा है।

बॉलीवुड के तीनों सीक्वल हुए हिट

अक्षय कुमार और अमीषा पटेल की 'भूल भुलैया' 2007 की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म थी। इसने पहले दिन 3,88,00,000 की कमाई की, जबकि पहले सप्ताह में 23,50,00,000 कमाए थे। वहीं 8 जुलाई 2022 को रिलीज हुई इस फिल्म के दूसरे पार्ट ने भारत में 221.33 करोड़ और विदेश में 45.55 करोड़ की कमाई की थी। यह 2022 की चौथी सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई। अब, 'भूल भुलैया 3' बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन भूल भुलैया 3 ने 35.5 करोड़ की ओपनिंग की थी। जबकि दूसरे दिन आंकड़ा 36.50 करोड़ रहा है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail