Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शाहरुख खान के साथ दिख रहा ये बच्चा आज लोगों के दिलों पर करता है राज, जानें Viral Pic का किस्सा

शाहरुख खान के साथ दिख रहा ये बच्चा आज लोगों के दिलों पर करता है राज, जानें Viral Pic का किस्सा

शाहरुख खान के साथ अभिनेता विक्की कौशल की बचपन की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। तस्वीर में विक्की स्माइल करते हुए बेहद ही क्यूय लग रहे हैं।

Written By: Vineeta Mandal
Published : Oct 07, 2022 13:30 IST, Updated : Oct 07, 2022 13:56 IST
vicky kaushal, shahrukh khan
Image Source : IMAGE SOURCE: INSTAGRAM तस्वीर में दिख रहा बच्चा आज है बड़ा स्टार

Highlights

  • ये तस्वीर फिल्म अशोका के सेट का बताया जा रहा है।
  • तस्वीर करीब 21 साल पुरानी है।
  • ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Vicky Kaushal: बॉलीवुड सेलेब्स के बचपन की तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही वायरल हो जाती है। लोगों को एक्टर-एक्ट्रेस के बचपन की तस्वीरें देखने में काफी इंट्रेस्ट आता है। यही वजह है कि वो ऐसी पुरानी तस्वीरें अपलोड करते रहते हैं। इसके अलावा बचपन के पलों को जीना हर किसी को पसंद है तो पुरानी यादों में झांकने के लिए तस्वीर ही एक जरिया होता है। एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रोमांस किंग शाहरुख खान के बगल में कई बच्चे खड़े हुए हैं। इस तस्वीर में सबके चहेते कलाकार भी मौजूद हैं, जो अपनी शादी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे थे। 

ये भी पढ़ें: Abhijeet Sawant Birthday: 'मोहब्बतें लुटाऊंगा...' गाने के जरीए रातोंरात छा गए थे अभिजीत सावंत, म्यूजिक इंडस्ट्री पर लगाए थे कई आरोप

दरअसल, इस तस्वीर में शाहरुख के बगल में सफेद टीशर्ट में खड़ा बालक कोई और नहीं बल्कि अभिनेता विक्की कौशल है। ये तस्वीर फिल्म अशोका के सेट का बताया जा रहा है। इस फोटो को विक्की के पिता शाम कौशल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इस तस्वीर में विक्की के अलावा उनके भाई सनी कौशल भी हैं।

किंग खान के साथ अपने दोनों बेटे की तस्वरी को पोस्ट करते हुए शाम कौशल ने लिखा, 'भगवान की कृपा से ये तस्वीर 2001 में फिल्म सिटी में अशोका की शूटिंग के दौरान ली गई थी। विष्णु वर्धन असिस्टेंट डायरेक्टर थे और विक्की क्लास 8 में पढ़ रहे थे। किसी ने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन विक्की फिल्म लाइन से जुड़ेंगे और 2022 में दोनों शेरशाह और सरदार उधम के लिए बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतेंगे। भाग्य और भगवान का आशीर्वाद. विष्णु वर्धन और विक्की कौशल। रब दी मेहर।'

ऐसे हुई विक्की की बॉलीवुड में एंट्री

बता दें कि विक्की कौशल ने साल 2012 में 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' फिल्म से फिल्मों की दुनिया में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में इस फिल्म में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था। इसके बाद उन्होंने 'लव शव ते चिकन खुराना' और 'मसान' जैसी फिल्मों में काम किया। विक्की ने 'रमन राघव 2.0', 'संजू' और 'मनमर्जियां' जैसी फिल्मों में भी एक्टिंग की है। हालांकि, विक्की कौशल को असल पहचान, मसान, राजी और उरी जैसी फिल्मों से मिली है।

ये भी पढ़ें: OTT This Week: इस हफ्ते अक्षय से माधुरी दीक्षित तक ओटीटी पर बिखेरेंगे जलवा, दिल को छू लेंगी सभी कहानियां

ये भी पढ़ें: Renuka Shahane Birthday: नायक नहीं खलनायक पर आया था रेणुका शहाणे का दिल, फिल्मी है एक्ट्रेस की लव स्टोरी

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement