Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'छावा' के बाद चलेगा विक्की कौशल का फरसा, नई फिल्म 'महावतार' का पोस्टर किया रिलीज, खतरनाक है लुक

'छावा' के बाद चलेगा विक्की कौशल का फरसा, नई फिल्म 'महावतार' का पोस्टर किया रिलीज, खतरनाक है लुक

विक्की कौशल की फिल्म महावतार का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। फिल्म को डायरेक्टर अमर कौशिक डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म 2026 में क्रिसमस पर रिलीज के लिए शेड्यूल की गई है। विक्की कौशल ने अपना पहला लुक इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Nov 13, 2024 12:17 IST, Updated : Nov 13, 2024 12:18 IST
Vicky Kaushal
Image Source : INSTAGRAM विक्की कौशल

विक्की कौशल ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'महाअवतार' का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया है। इस फिल्म में विक्की कौशल परशुराम का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। विक्की का पहले पोस्टर में ही लुक काफी धांसू लग रहा है। पोस्टर में विक्की कौशल फरसे के साथ खतरनाक लुक में दिख रहे हैं। फिल्म को स्त्री के डायरेक्टर अमर कौशिक डायरेक्ट कर रहे हैं। ये फिल्म 2026 में क्रिसमस पर रिलीज होगी। 

परशुराम की जिंदगी पर बनी है फिल्म

विक्की कौशल स्टारर ये फिल्म 2026 में रिलीज होगी। फिल्म का अनाउंसमेंट विक्की कौशल ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पर कर दिया है। फिल्म में विक्की कौशल परशुराम का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। फिल्म के पोस्टर में भी परशुराम का प्रतापी फरसा देखने को मिल रहा है। फिल्म की दूसरी स्टारकास्ट की जानकारी अभी तक नहीं दी गई है। जल्द ही फिल्म को लेकर आगे की जानकारी सामने आने वाली है। फिल्म को स्त्री जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके डायरेक्टर अमर कौशिक बना रहे हैं। अमर कौशिक के बाद इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर भी उम्मीदें बढ़ गई हैं। माना जा रहा है कि ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाने के लिए तैयार है। फिल्म की बाकी की स्टारकास्ट की भी जानकारी जल्द ही सामने आ जाएगी। 

छावा की रिलीज के लिए तैयार हैं विक्की कौशल

विक्की कौशल इन दिनों अपनी फिल्म छावा की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं। विक्की कौशल की इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। फिल्म को लक्ष्मण उतेकर डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म की कहानी भी हिस्टोरिकल वॉर ड्रामा होने वाली है। ये फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म के बाद विक्की कौशल अपनी अपकमिंग फिल्म महावतार पर काम शुरू करेंगे। फिल्म में परशुराम के फरसे का गदर देखने को मिलने वाला है। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail