Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. विक्की कौशल का फिल्म 'Almost Pyaar With Dj Mohabbat ' से लुक आया सामने, 'मनमर्जियां' के साथ है खास कनेक्शन

विक्की कौशल का फिल्म 'Almost Pyaar With Dj Mohabbat ' से लुक आया सामने, 'मनमर्जियां' के साथ है खास कनेक्शन

विक्की कौशल के पास आने वाले समय में मेघना गुलजार के निर्देशन में बन रही फिल्म 'सैम बहादुर' है, जिसमें वह देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की भूमिका में नजर आने वाले हैं।

Written By: Akanksha Tiwari @akankshamini
Published : Jan 29, 2023 14:40 IST, Updated : Jan 29, 2023 14:40 IST
vicky kaushal new film
Image Source : INSTAGRAM/VICKYKAUSHAL09 vicky kaushal new film almost pyaar with dj mohabbat

बॉलीवुड के टेलेंटेड एक्टर Vicky Kaushal की अपकमिंग फिल्म के नाम का ऐलान हो गया है। एक बार फिर विक्की कौशल फिल्ममेकर अनुराग कश्यप के साथ फिल्म 'Almost Pyaar With Dj Mohabbat ' में साथ काम करने वाले हैं। इससे पहले विक्की कौशल ने अनुराग कश्यप के साथ फिल्म 'मनमर्जियां' में काम किया है। फिल्म में विक्की कौशल एक डीजे का किरदार निभा रहे हैं जिसका नाम डीजे मोहब्बत है। विक्की कौशल के फैंस को ये जानकर खुशी होगी कि इस फिल्म में Vicky Kaushal अपनी फिल्म 'मनमर्जियां' के किरदार को ही आगे बढ़ाने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: साल 2023 में धमाल मचाने आ रही है अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की जोड़ी, 'Main Khiladi' सॉन्ग का टीजर हुआ रिलीज

विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर अपने कैरेक्टर का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी मोहब्बत उस शख्स के लिए जिसने फिल्मों के लिए मेरा पहला दरवाजा खोला...मनमर्जियां का डीजे सैंड्ज बड़ा होकर डीजे मोहब्बत बन गया! #IAmDJMohabbat #AlmostPyaarWithDjMohabbat 3 फरवरी को रिलीज हो रही है।'

बता दें कि विक्की कौशल ने अपने करियर की शुरुआत अनुराग कश्यप की फिल्म 'मसान' से की थी। विक्की की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं हुई लेकिन फिल्म में विक्की के अभिनय की हर किसी ने तारीफ की थी। विक्की की पहली सुपरहिट फिल्म का टैग 'राजी' फिल्म को जाता है जिसमें विक्की कौशल के साथ आलिया भट्ट मुख्य किरदार में नजर आई थीं। लेकिन विक्की कौशल डायरेक्टर्स की पहली पसंद फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में नजर आने के बाद बने थे। आदित्य धर की ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित थी। फिल्म में यामी गौतम ने भी अहम किरदार निभाया था। Vicky Kaushal आखिरी बार फिल्म 'गोविंग नाम मेरा' में कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर के साथ नजर आए थे। फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। आने वाले समय में विक्की कौशल के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं।

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: विनायक के लिए काकू के बदलेंगे तेवर, विराट-पाखी को कोर्ट में घसीटेगी सई

Anupamaa: छोटी से जुदा होने के गम में फफक-फफक कर रोएगा अनुज, जल्दबाजी में अनुपमा लेगी ये बड़ा फैसला

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement