Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Vicky-Katrina Wedding Highlights: विक्की और कैटरीना की शादी हुई संपन्न

Vicky-Katrina Wedding Highlights: विक्की और कैटरीना की शादी हुई संपन्न

Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ आज शादी के बंधन में बंध गए।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : December 09, 2021 23:11 IST
Vicky-Katrina Wedding Live Updates
Image Source : INSTAGRAM Vicky-Katrina Wedding Live Updates

Highlights

  • विक्की कौशल- कैटरीना कैफ आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे
  • विक्की -कैटरीना की हो रही है शाही शादी

बॉलीवुड स्टार कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ आज गुरुवार को राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के सिक्स सेंस होटल फोर्ट बरवारा में शादी के बंधन में बंध गए। विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की और होटल के शीश महल इलाके में बने विशेष कांच के मंडप में सात फेरे लिए।

चौथ का बरवाड़ा में स्थित किला राजपूत शासकों द्वारा 14वीं शताब्दी में बनवाया गया था जिसे सिक्स सेंस कंपनी ने एक आलीशान हेरिटेज होटल में तब्दील कर दिया है। शादी समारोह में बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं।

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल क्या शादी के बाद हनीमून के लिए जाएंगे मालदीव?

 

Latest Bollywood News

Vicky Kaushal-Katrina Kaif Wedding Live Update

Auto Refresh
Refresh
  • 9:00 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    विक्की ने शेयर की शादी की तस्वीरें

  • 3:12 PM (IST) Posted by Vineeta Vashisth

    शादी के मंडप में और डीजे साउंड पर how is the josh के नारे लग रहे है …बारात में भांगड़े पर नाच रहे है सभी बाराती

  • 3:00 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    बताया जा रहा है कि विक्की और कैटरीना सात फेरे मर्दाना महल के पीछे के अपार्टमेंट में लेंगे। वहीं सीताराम मन्दिर के चौक में डिनर का कार्यक्रम रखा गया है

  • 3:00 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    विक्की और कैटरीना के सात फेरे लेने के बाद करीब 8 बजे से डिनर कार्यक्रम होगा। यह रात 1 बजे तक चलेगा। इसी के साथ वेडिंग सेरेमनी होगी। 

     

  • 2:59 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    करीब 1 बजे हुई सेहराबंदी । इसके साथ ही करीब 3:00 बजे मंडप का कार्यक्रम होगा। मंडप के कार्यक्रम के बाद शाम 6 बजे गोधूलि बेला में कैटरीना और विक्की सात फेरे लेंगे। 

     

  • 2:59 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    शादी में आने वाले स्पेशल गेस्ट के लिए गुरुवार को सुबह 10:30 बजे तक कोर्टिल रेस्टोरेंट में ब्रेकफास्ट हुआ। इस बीच एक छोटी पार्टी भी रखी गई है। 

     

  • 2:59 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    हाई-प्रोफाइल वेडिंग प्लानर्स ने ड्रीम इवेंट को किया प्लान

    वेडिंग प्लानर्स बॉलीवुड की सबसे बड़ी शादियों का हिस्सा रहा है। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी टस्कनी में आयोजित करने, प्रियंका चोपड़ा जोनास और निक जोनास की सगाई समारोह, वरुण धवन-नताशा दलाल की शादी की योजना बनाने और हाल ही में राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी संभालने के पीछे यही वेडिंग प्लानर्स थे।

    आईएएनएस

  • 2:49 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    विक्की कौशल बैंड बाजा बारात लेकर निकले। बारात बरवाडा फ़ोर्ट में निकल रही है

  • 2:16 PM (IST) Posted by Vineeta Vashisth

    बताया जा रहा है कि गाजे बाजे के साथ कुछ ही देर में विक्की कौशल अपनी दुल्हनियां कैट को लेने के लिए बारात लेकर निकल रहे हैं। 

  • 2:16 PM (IST) Posted by Vineeta Vashisth

    फोर्ट से पंजाबी ढोल और शहनाइयों की आवाजें आने लगी है। शादी का कार्यक्रम शुरू हो चुका है। 

  • 1:11 PM (IST) Posted by Vineeta Vashisth

    मूंग दाल बर्फी और चोको बाइट से होगा बारातियों का स्वागत..काजू पान और दस तरह की लजीज मिठाइयों का खास प्रबंध किया गया है।

  • 1:09 PM (IST) Posted by Vineeta Vashisth

    राजस्थानी मिरर वर्क वाली बेहद खास डोली में बैठकर फेरों के लिए मंडप तक आएंगी कैटरीना कैफ।

  • 1:07 PM (IST) Posted by Vineeta Vashisth

    राजस्थानी साफे और शेरवानी पहने बाराती खास अंदाज में फोर्ट के भीतर एंट्री कर रहे हैं। पूजा का कार्यक्रम शुरू हो गया है। 

  • 1:03 PM (IST) Posted by Vineeta Vashisth

    इंडिया टीवी के मनीष भट्टाचार्य के मुताबिक शादी की सजावट के लिए उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से 15 टन फूल मंगवाए गए हैं। इन फूलों से फोर्ट और मंडप की सजावट की जा रही है।

  • 8:58 AM (IST) Posted by Shivanisingh

    कांच के मंडप में लेंगे सात फेरे
    हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार जोड़े शादी के फेरे लेने के लिए रजवाड़ा शैली में एक कांच का मंडप तैयार किया गया है। इसके अलावा मंडप पर कमाल की नक्काशी की गई है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह शादी समारोह आयोजित होगा

     

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail