Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. विक्की कौशल- कैटरीना कैफ द सिक्स सेंस होटल में लेंगे 7 फेरे, जानिए वेडिंग वेन्यू से जुड़ी दिलचस्प बातें

विक्की कौशल- कैटरीना कैफ द सिक्स सेंस होटल में लेंगे 7 फेरे, जानिए वेडिंग वेन्यू से जुड़ी दिलचस्प बातें

एक ही होटल में पांच सुइट बनाए गए हैं। जिनमें से दो का इस्तेमाल शादी समारोह के दौरान किया जाएगा।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : December 06, 2021 23:22 IST
विक्की कौशल- कैटरीना कैफ
Image Source : YOGEN SHAH विक्की कौशल- कैटरीना कैफ

जयपुर: बॉलीवुड सितारे विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी से पहले सभी की निगाहें प्राचीन स्थल द सिक्स सेंस होटल पर टिकी हैं, जिसे 'बरवारा किले' के नाम से भी जाना जाता है। मशहूर अदाकारा की शादी के लिए चुना गया किला सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवारा कस्बे में स्थित है। अब हेरिटेज होटल में तब्दील हो चुका यह किला पुरातनता और आधुनिकता का संगम है। इस किले का इतिहास काफी दिलचस्प है। सईद अहमद कहते हैं, "बरवारा किला 1451 के आसपास स्थापित किया गया था और चौहान वंश के शासक भीम सिंह द्वारा बनाया गया था।"

इस किले की परिधि लगभग 10 बीघा तक फैली हुई है जिसमें हनुमान बुर्ज, भीमा बुर्ज, नल बुर्ज, पीर बुर्ज और शिकार बुर्ज नामक पांच मीनारें हैं।

अहमद कहते हैं, "इस किले की आश्चर्यजनक बात यह थी कि यहां पानी का कोई संसाधन नहीं था। हालांकि इसे होटल में तब्दील कर बोरिंग कराकर पानी की व्यवस्था की गई है। पहले प्राचीन काल में खाई बनाकर पानी इकट्ठा किया जाता था। वहां इस किले के अंदर तीन द्वार थे। लेकिन एक होटल में परिवर्तित होने के बाद, सिर्फ दो द्वार बनाए गए हैं।"

एक ही होटल में पांच सुइट बनाए गए हैं। जिनमें से दो का इस्तेमाल शादी समारोह के दौरान किया जाएगा।

होटल के अंदर दो बड़े मैदान स्थित हैं जिनमें खुले भोजन और स्वागत जुलूस की व्यवस्था की जा सकती है।

इनपुट-आईएएनएस

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement