Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शादी की ड्रेस के मामले में सासु मां की ख्वाहिश पूरी करेंगी कैटरीना कैफ, इस डिजाइनर का लहंगा हुआ फाइनल

शादी की ड्रेस के मामले में सासु मां की ख्वाहिश पूरी करेंगी कैटरीना कैफ, इस डिजाइनर का लहंगा हुआ फाइनल

9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रही कैटरीना कैफ किस ड्रेस में नजर आएंगी इसे लेकर फैंस के दिलों में काफी उत्सुकता नजर आ रही है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : December 07, 2021 14:17 IST
Katrina Kaif
Image Source : INSTAGRAM/@VICKYKATRINA16 शादी की ड्रेस के मामले में सासु मां की ख्वाहिश पूरी करेंगी कैटरीना कैफ, इस डिजाइनर का लहंगा हुआ फाइनल

Highlights

  • विक्की की मां वीना कौशल बहू शादी के लिए परफेक्ट पंजाबी दुल्हनिया अवतार में देखना चाहती हैं।
  • ऐसा बताया जा रहा है कि सब्यसाची ने कैटरीना कैफ के लिए खास लेहंगा डिजाइन किया है।

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की चर्चा कई दिनों से फैंस को बेताब कर रही है। 9 दिसंबर को कैटरीना कैफ दुल्हन बनने जा रही हैं। ऐसे में उनके फैंस इस बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं कि अभिनेत्री अपने इस खास दिन किस अवतार में नजर आएंगी?

सब्यसाची के डिजाइन किए ड्रेस में नजर आ सकती हैं कैटरीना

रिपोर्ट्स की मानें तो विक्की की मां वीना कौशल चाहती हैं कि होने वाली बहू शादी के लिए परफेक्ट पंजाबी दुल्हनिया अवतार में नजर आएं। इस कपल के एक करीबी दोस्त ने खुलासा किया कि कैटरीना ने अपनी शादी में पंजाबी दुल्हन की तरह लगने के लिए सब्यसाची की तरफ से डिजाइन किया हुआ लहंगा पहनेंगी। सब्यसाची ने कई सेलिब्रिटी की शादी में उन्हें सजाने का काम किया है।

सोजत की मेहंदी लगाएंगी कैटरीना

वहीं दुल्हन बनने जा रही अभिनेत्री की हाथों की मेहंदी को लेकर भी फैंस के दिलों काफी उत्सुकता देखी गई है। ऐसा बताया जा रहा है कि सोजत की मेहंदी दुल्हन बनने जा रही कैटरीना कैफ के हाथों पर सजाई जाएगी। ये खास मेहंदी है जिसे राजस्थान के जोधपुर में बसे पाली जिले से मंगवाया गया है। ये काफी महंगी होती है और इसकी कीमत 1 लाख रुपए बताई जा रही है। कहा जाता है कि इसी मेहंदी को सेलेब्रिटी इस्तेमाल करते हैं। इसकी खास बात ये है कि इसमें उगाने और बनाने में किसी तरह का कोई कैमिकल इस्तेमाल नहीं किया जाता और ये खूब रंग छोड़ती है। गोरी चिट्टी कैटरीना के गोरे हाथों में सोजत की मेहंदी क्या रंग लाएगी, ये तो फोटो देखकर ही कहा जा सकेगा।

आज से शुरू हैं प्री-वेडिंग सेरेमनी

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की सेरेमनी आज यानी 7 दिसंबर से शुरू हो रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि दूल्हा और दुल्हन म्यूजिक वीडियो 'काला चश्मा' गाने पर अपने डांस का जलवा बिखेरेंगे। यह गाना कैट की फिल्मों में से एक 'बार बार देखो' का है। कथित तौर पर, कपल उसी फिल्म के गाने 'नचदे ने सारे' पर भी डांस करेंगे। संगीत सेलिब्रेशन, मेहंदी सेरेमनी के बाद पूरा किया जाएगा।

सोमवार की रात विक्की कौशल, कैटरीना कैफ और उनके परिवार के सदस्य राजस्थान पहुंचे जहां उनकी शादी का उत्सव होगा। कथित तौर पर, रणथंभौर और सवाई माधोपुर में स्थानीय लोगों ने सुझाव दिया है कि बॉलीवुड जोड़े भगवान से आशीर्वाद लेने के लिए रणथंभौर किले में सदियों पुराने गणेश मंदिर जाना चाहिए। त्रिनेत्र गणेश मंदिर सिक्स सेंस फोर्ट बरवारा रिसॉर्ट से लगभग 32 किमी दूर है। रिपोर्टों से यह भी पता चलता है कि इस मंदिर को हर दिन हजारों शादी के निमंत्रण मिलते हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement