Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की शूटिंग के दौरान जब जेल पहुंच गये थे विक्की कौशल, अनुराग कश्यप ने किया था खुलासा

'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की शूटिंग के दौरान जब जेल पहुंच गये थे विक्की कौशल, अनुराग कश्यप ने किया था खुलासा

बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल आज अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनसे जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताएंगे, जिसके बारे में शायद ही आपको पता होगा।

Written By: Priya Shukla
Published : May 16, 2024 8:22 IST, Updated : May 16, 2024 8:22 IST
vicky kaushal
Image Source : INSTAGRAM आज विक्की कौशल का जन्मदिन है।

बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर विक्की कौशल आज यानी 16 मई को अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। कभी मुंबई के एक चॉल में रहने वाले विक्की आज बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं और तगड़ी फैन फॉलोइंग भी रखते हैं। अपनी टॉल-डार्क-हैंडसम वाली पर्सनालिटी से वह लाखों लड़कियों के दिलों की धड़कन बन चुके हैं और उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक, मसान और राजी जैसी फिल्मों से बॉलीवुड के बड़े फिल्ममेकर्स के चहीते भी बन गए हैं। विक्की अब तक रोमांटिक से लेकर एक्शन तक, फिल्मों में अपनी हर कला दिखा चुके हैं और अपने सभी किरदारों को इतना बखूबी निभाया कि दर्शक भी उनके दीवाने हो गए। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि एक फिल्म के चलते विक्की कौशल एक बार जेल पहुंच गए थे। नहीं, तो चलिए आपको ये पूरा किस्सा बताते हैं-

विक्की कौशल जब पहुंच गए जेल

इस किस्से का खुलासा खुद अनुराग कश्यप ने किया था। अनुराग कश्यप ने द कपिल शर्मा शो में बताया था कि गैंग्स ऑफ वासेपुर की शूटिंग के दौरान विक्की कौशल को जेल जाना पड़ा था। इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि आखिर ये पूरा मामला क्या था। गैंग्स ऑफ वासेपुर में विक्की कौशल ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था। फिल्म के 10 साल पूरे होने पर जब अनुराग कश्यप कपिल शर्मा शो में पहुंचे तो उन्होंने विक्की कौशल से जुड़ा ये किस्सा सुनाया।

अनुराग कश्यप ने किया था खुलासा

द कपिल शर्मा शो में बात करते हुए अनुराग कश्यप ने बताया कि गैंग्स ऑफ वासेपुर की शूटिंग के दौरान विक्की कौशल को जेल जाना पड़ गया था। उन्होंने बताया कि 'हम बिना परमिशन के शूटिंग कर रहे थे। एक बार जब हम जहां अवैध रेत खनन की शूटिंग कर रहे थे, वहां माफिया रेत खनन करते थे और इसी दौरान विक्की पकड़ा गया। वह जेल पहुंच गया।'

मसान से की थी फिल्मी करियर की शुरुआत

बता दें, विक्की कौशल ने 2015 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। बतौर एक्टर उनकी पहली फिल्म 'मसान' थी, जिसमें उनके साथ श्वेता त्रिपाठी, ऋचा चड्ढा, संजय मिश्रा और पंकज त्रिपाठी भी मुख्य भूमिकाओं में थे। इस फिल्मका निर्देशन नीरज घेवाण ने किया था। इस फिल्म को और कलाकारों को इसके लिए खूब तारीफें मिली थीं। वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल आखिरी बार सैम बहादुर में नजर आए थे और अब वह 'छावा' में दिखाई देंगे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement