
बॉलीवुड की सुपरस्टार हीरोइन कैटरीना कैफ और उनके पति विक्की कौशल की फिल्में तो रिलीज से पहले ही सुर्खियां बटोरती रहती हैं। अब कैटरीना कैफ की तरह ही उनकी बहन इजाबेल कैफ भी फिल्मी दुनिया में अपनी जमीन तलाश रही हैं। दीदी कैटरीना कैफ सुपरस्टार और इस साल की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म देने वाले जीजा विक्की कौशल की लाडली साली भी अब जल्द ही बड़े पर्दे पर रोमांस करती नजर आने वाली हैं। इजाबेल की हिट हीरो पुलकित सम्राट के साथ फिल्म रिलीज हो रही है। फिल्म का पोस्टर बीते रोज जारी कर दिया गया है। इस फिल्म का नाम है 'सुस्वागतम खुशामदीद' और ये 16 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म में पुलकित सम्राट के साथ इजाबेल की जोड़ी जमने वाली है।
बहन की तरह स्टार बनने की ख़्वाहिश
डायरेक्टर धीरज कुमार की फिल्म 'सुस्वागतम खुशामदीद' का पोस्टर पुलकित सम्राट ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस पोस्टर में पुलकित अपनी हीरोइन इजाबेल के साथ रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं। फिल्म में इजाबेल और पुलकित के साथ मनु ऋषि चड्ढा, अरुण बाली, मेघना मलिक, राजकुमार कनौजिया और नीला मुल्हेकर जैसे दिग्गज कलाकार अहम किरदारों में नजर आएंगे। ये फिल्म 16 मई को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। बता दें कि फिल्म में कैटरीना कैफ की बहन इजाबेल स्क्रीन पर पुलकित सम्राट के साथ रोमांस करते हुए नजर आने वाली हैं। फिल्म को लेकर दोनों के फैन्स भी काफी उत्साहित हैं।
दीदी और जीजा की तरह स्टार बनना चाहती हैं इजाबेल?
कैटरीना कैफ ने एक लंबे समय तक स्ट्रगल किया और बॉलीवुड की टॉप हीरोइन बन गईं। कैटरीना को आज बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक बेहतरीन कलाकारों में से एक माना जाता है। कैटरीना ने विक्की कौशल से शादी की है। विक्की कौशल ने भी अपनी मेहनत के दम पर स्टारडम का खास मुकाम हासिल किया है। विक्की इस साल में अब तक सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म देने वाले पहले बॉलीवुड एक्टर भी बन गए हैं। विक्की कौशल की बीते दिनों रिलीज हुई छावा ने उनके स्टारडम में चार चांद लगाए हैं।
अब विक्की कौशल की साली इजाबेल भी अपने दीदी और जीजा की तरह बॉलीवुड स्टार बनना चाहती हैं। हालांकि इजाबेल को अभी तक कोई खास पहचान नहीं मिल पाई है। इजाबेल ने साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'मॉम' में काम किया था। इसके बाद डॉक्टर कैबी नाम के प्रोजेक्ट में नजर आईं। फिर ब्रेक लिया और 2021 में फिल्म 'टाइम टू डांस' के जरिए अपनी पहचान बनाने की कोशिश की। हालांकि इजाबेल को अभी तक कोई खास पहचान नहीं मिली है। अब इजाबेल 16 मई को रिलीज हो रही फिल्म 'सुस्वागतम खुशामदीद' में पुलकित सम्राट के साथ लीड रोल में नजर आने वाली हैं।