Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'स्त्री-2' के तूफान में उड़ गई थी ये फिल्म, अब डायरेक्टर का फूटा दर्द, बोले- '1 चीज होती तो बदल जाती किस्मत'

'स्त्री-2' के तूफान में उड़ गई थी ये फिल्म, अब डायरेक्टर का फूटा दर्द, बोले- '1 चीज होती तो बदल जाती किस्मत'

जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म वेदा 15 अगस्त को रिलीज हुई थी। इस फिल्म का क्लेश स्त्री-2 के साथ बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिला था। अब इस फिल्म के डायरेक्टर निखिल आडवाणी ने इसको लेकर खुलकर बात की है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Nov 08, 2024 11:59 IST, Updated : Nov 08, 2024 11:59 IST
Vedaa
Image Source : INSTAGRAM वेदा

इस साल की शुरुआत में निखिल आडवाणी ने अपने निर्देशन में बनी फिल्म वेदा रिलीज़ की। फिल्म में जॉन अब्राहम, शरवरी और अभिषेक बनर्जी मुख्य भूमिका में थे। फिल्म ने काफी चर्चा बटोरी लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई। इसका मुख्य कारण यह था कि फिल्म श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर स्त्री 2 के साथ क्लैश हुई थी। निर्देशक ने हाल ही में एक बातचीत में इस बारे में बात की। जिसमें अच्छी फिल्म होने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने का दर्द भी फूट पड़ा। डायरेक्टर निखिल आडवाणी ने  कहा, 'वेदा' 15 अगस्त को रिलीज हुई और इसने हमें प्रभावित किया, इसने हमें झकझोर कर रख दिया। चार दिन बाद, किसी ने पूछा, 'मैं 'वेदा' के बारे में क्या बदल सकता था? मैंने कहा, 'मैं बस यह बदल सकता था कि 'स्त्री 2' एक अच्छी फिल्म नहीं थी।' 'मुझे लगता है कि मैंने एक अच्छी फिल्म बनाई है, मेरा काम उस कहानी को बताना है जो लोगों ने मुझे बताई है, जितना संभव हो सके ।'

स्त्री-2 के साथ रिलीज होने का हुआ नुकसान

'हमने बहुत अच्छी फिल्म बनाई है। इसमें कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें देखकर आंखें खुली की खुली रह जाती हैं। लोग कह रहे हैं कि दूसरे भाग में एक्शन है, नहीं तो यह दलित अत्याचार और अधिकारों के बारे में एक स्वतंत्र फिल्म होती। 'स्त्री 2' आई और यह अविश्वसनीय थी। मुझे लगता है कि लॉकडाउन और महामारी के बाद, दर्शक आजाद होना चाहते हैं, वे खुलकर आनंद लेना चाहते हैं।' जब पूछा गया कि क्या उन्हें इस झड़प का अफसोस है तो आडवाणी ने कहा, 'मुझे लगता है कि शरवरी अविश्वसनीय थी, जॉन फिल्म में शानदार हैं, और बहुत से लोगों ने इस पर कड़ी मेहनत की है। मुझे उनके लिए उतना बुरा लगता है, मेरे लिए उतना नहीं।' फिल्म निर्माता ने कहा कि उनकी फिल्में बाटला हाउस और डी'डे भी अच्छी थीं लेकिन लोग उन्हें देखने के लिए सिनेमाघरों में नहीं गए। इस स्वतंत्रता दिवस पर शुरू हुई बॉक्स ऑफिस लड़ाई में अभिषेक बनर्जी असली विजेता बनकर उभरे। उन्हें वेदा और स्त्री 2 दोनों में देखा गया था। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement