Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. VIDEO: Kriti Sanon-Varun Dhawan ने सिनेमा हॉल पर चढ़कर लगाए ठुमके, लोग बोले- मुजरा करना पड़ता है पब्लिक के लिए

VIDEO: Kriti Sanon-Varun Dhawan ने सिनेमा हॉल पर चढ़कर लगाए ठुमके, लोग बोले- मुजरा करना पड़ता है पब्लिक के लिए

वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म 'भेड़िया' (Bhediya) का 'ठुमकेश्वरी' (Thumkeshwari) गाना दर्शकों को पसंद आ रहा है।

Written By: Akanksha Tiwari @akankshamini
Published : Oct 29, 2022 12:52 IST, Updated : Oct 29, 2022 12:52 IST
bhediya songs
Image Source : INSTAGRAM/KRITISANON Kriti-Varun ने सिनेमा हॉल पर चढ़कर लगाए ठुमके

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) का एनर्जी लेवल तो हमेशा ही हाई रहता है लेकिन इस बार वरुण धवन के साथ-साथ कृति सेनन के एनर्जी लेवल की भी तारीफ हो रही है। वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'भेड़िया' (Bhediya) जल्द रिलीज होने वाली है और इसके प्रमोशन में वरुण और कृति का एनर्जेटिक अंदाज देखने को मिल रहा है। फिल्म के प्रमोशन के लिए आपने स्टार्स को स्टेज पर सड़कों पर और प्लेटफॉर्म पर डांस करते हुए देखा होगा। लेकिन इस बार वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) ने सिनेमाघर की छत पर चढ़कर डांस किया है।

यह भी पढ़ें: Ram Setu Box office collection Day 4: कमाई के मामले में फीकी नजर आ रही 'राम सेतु', चौथे दिन हुआ इतना कलेक्शन

फिल्म 'भेड़िया' के प्रमोशन में बिजी वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की प्रमोशन के दौरान जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है। हाल ही में फिल्म 'भेड़िया' (Bhediya) का 'ठुमकेश्वरी' (Thumkeshwari) गाना रिलीज हुआ है। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए दोनों स्टार्स एक सिनेमाघर की छत पर चढ़ गए और ठुमके लगाने लगे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि छत पर जाने के लिए कोई रास्ता भी नहीं था लेकिन फिर भी वरुण और कृति एक रोशनदान से छत तक पहुंच जाते हैं। 

Drugs Case: ड्रग्स मामले में बढ़ सकती हैं Bharti Singh की मुश्किलें, NCB ने दायर की 200 पन्नों की चार्टशीट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद कुछ यूजर्स ने वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि आजकल सेलेब्स फिल्म के प्रमोशन के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'पहले तो वीडियो देखकर मुझे लगा कि किसी लोकल होटल में छापा पड़ा है।' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'सही है अब तो मुजरा करना पड़ता है पब्लिक को बुलाने के लिए।'

इस तारीख को मां बन सकती हैं Alia Bhatt, जानिए कब सुनाएंगी खुशखबरी

बता दें कि फिल्म 'भेड़िया' (Bhediya) 25 नवंबर को रिलीज होने वाली है। हाल ही में वरुण धवन ने इंडस्ट्री में अपने दस साल पूरे किए हैं। वरुण ने आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 2012 में 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वरुण 'दिलवाले', 'बदलापुर', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया', 'जुड़वा 2' और 'कुली नंबर 1' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ चुके हैं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement