साल 2024 ने अलविदा कह दिया और 2025 की सुबह नई शुरुआत की महक से शुरू हुई। बॉलीवुड फिल्मों के लिए दिसंबर का महीना कोई खास नहीं रहा है। साउथ की फिल्म 'पुष्पा-2' इकलौती फिल्म रही जिसने 2024 के दिसंबर में जमकर कमाई की है। दिसंबर के आखिरी सप्ताह में वरुण धवन स्टारर फिल्म 'बेबी जॉन' रिलीज हुई। 180 करोड़ रुपयों के बजट से बनी इस फिल्म की कमाई ने मेकर्स को काफी निराश किया है। इतना ही नहीं इस फिल्म से आगे एक कार्टून फिल्म निकल गई और 100 करोड़ रुपयों की कमाई कर डाली। ये कार्टून फिल्म कोई और नहीं बल्कि 'मुफासा: द लायन किंग' है। 'मुफासा: द लायन किंग' के रिलीज को 11 दिन हो गए हैं और अब तक 106 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई अकेले भारत में हो चुकी है। इस फिल्म ने वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन के कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है।
180 करोड़ से बनी फिल्म और कमाई 30 करोड़
वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' तमिल भाषा की फिल्म 'थेरी' का हिंदी रीमेक थी। साल 2016 में रिलीज हुई तमिल फिल्म 'थेरी' में थालापति विजय ने लीड रोल निभाया और एटली ने इसे डायरेक्ट किया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। अब इस फिल्म का हिंदी रीमेक 'बेबी जॉन' को एटली ने बनाया है। हालांकि इस फिल्म को एटली ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का डायरेक्शन कलीस ने किया है। 25 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म 'बेबी जॉन' 180 करोड़ रुपयों के बड़े बजट से बनी थी। लेकिन फिल्म ने 7 दिनों में महज 32 करोड़ रुपयों की कमाई की है। सेकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 11.25 करोड़ रुपयों की ओपनिंग की थी। इसके बाद इसकी कमाई में रोजाना गिरावट देखने को मिली और अब तक 7 दिनों में महज 32.65 करोड़ रुपयों का ही कलेक्शन कर पाई है।
मुफासा ने 11 दिनों में ली 100 करोड़ी क्लब में एंट्री
वहीं 'मुफासा: द लायन किंग' एक कार्टून फिल्म है जो 20 दिसंबर को रिलीज हुई थी। इस कार्टून फिल्म ने 11 दिनों में 106 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर ली है। मुफासा फिल्म ने पहले दिन 8.3 करोड़ रुपयों की ओपनिंग की थी। इसके बाद लगातार फिल्म का कलेक्शन बढ़ता गया। फिल्म ने दूसरे दिन 13 करोड़, तीसरे दिन 17 करोड़ के साथ पहले हफ्ते ही 74 करोड़ का कलेक्शन कर मेकर्स को खुश कर दिया था। अब तक इस फिल्म का भारत में ही कलेक्शन 106.7 करोड़ रुपयों के पार पहुंच गया है। ये कार्टून फिल्म वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन पर भारी पड़ी है।