Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अब बॉलीवुड के 2 दिग्गज फिर आमने-सामने, बॉक्स ऑफिस पर होगी आमिर खान और वरुण धवन की भिड़ंत

अब बॉलीवुड के 2 दिग्गज फिर आमने-सामने, बॉक्स ऑफिस पर होगी आमिर खान और वरुण धवन की भिड़ंत

वरुण धवन और आमिर खान की फिल्में 25 दिसंबर को एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार हैं। दीपावली के बाद अब बॉलीवुड में दूसरा सबसे बड़ा क्लेश देखने को मिलने वाला है। अब देखना होगा कि इन दोंनों फिल्मों में से कौन बाजी मार पाता है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Dec 01, 2024 10:30 IST, Updated : Dec 01, 2024 10:30 IST
Varun Dhawan And Aamir Khan
Image Source : INSTAGRAM वरुण धवन और आमिर खान

बॉलीवुड में इस साल का अब तक का सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस क्लेश 'भूल भुलैया-3' और 'सिंघम अगेन' के बीच देखने को मिला था। ये दोनों ही फिल्में 1 ही दिन दीपावली पर रिलीज हुई थीं। अब एक बार फिर बॉलीवुड के 2 दिग्गज बॉक्स ऑफिस पर टकराने के लिए तैयार हैं। इन दोनों दिग्गजों के नाम हैं आमिर खान और वरुण धवन। इन दोनों की फिल्में इसी साल दिसंबर में 25 तारीख को रिलीज के लिए तैयार हैं। इन दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस क्लेश देखने को मिलने वाला है। 

वरुण की फिल्म बेबी जॉन से भिड़ेगी आमिर खान की फिल्म

बता दें कि वरुण धवन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बेबी जॉन' 25 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इसी दिन यानी 25 दिसंबर को ही आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीं पर' रिलीज के लिए तैयार है। इन दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर दमदार टक्कर देखने को मिलने वाली है। दोनों ही फिल्मों में बड़े स्टार्स नजर आने वाले हैं। अब देखना होगा कि इन दोनों फिल्मों में से बॉक्स ऑफिस पर कौन बाजी मार पाता है। 

ये रहेगी दोनों फिल्मों की स्टारकास्ट

बता दें कि वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' को डायरेक्टर कालीस डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म की कहानी कालीस और सुमित अरोड़ा ने मिलकर लिखी है। फिल्म में वरुण धवन के साथ वामिका गाबी लीड रोल में नजर आने वाली हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में सलमान खान का भी अहम किरदार देखने को मिलने वाला है। वहीं आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीं पर' को डायरेक्टर आरएस प्रसन्ना डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में आमिर खान के साथ दर्शील सफारी और जेनेलिया डिसूजा अहम किरदारों में नजर आएंगे। ये दोनों ही फिल्में 25 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली हैं। अब देखना होगा कि इन दोनों फिल्मों में से बॉक्स ऑफिस पर कौन बाजी मार पाता है। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement