Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Vadh Trailer: संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की फिल्म 'वध' के ट्रेलर ने दहलाया दिल, आफताब से भी खतरनाक तरीके से करते दिखे मर्डर

Vadh Trailer: संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की फिल्म 'वध' के ट्रेलर ने दहलाया दिल, आफताब से भी खतरनाक तरीके से करते दिखे मर्डर

Vadh Trailer OUT: संजय मिश्रा इस बार एक ऐसी कहानी लेकर आए हैं जिसमें उन्होंने एक हत्या की है, लेकिन वह इसे हत्या नहीं बल्कि 'वध' कह रहे हैं।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Nov 22, 2022 17:24 IST, Updated : Nov 22, 2022 17:27 IST
Vadh Trailer
Image Source : TWITTER Vadh Trailer

Vadh Trailer OUT: हाल ही में उजागर हुए श्रद्धा मर्डर केस ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। इस केस में आफताब नाम के लड़के ने अपनी प्रेमिका के शरीर को छोटे टुकड़ों में काटकर जंगल में फेंक दिए। वहीं अब एक ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसे देखकर लग रहा है कि फिल्म में संजय मिश्रा ने भी ऐसे ही अंदाज में एक कत्ल किया है। संजय मिश्रा और नीना गुप्ता स्टारर अपकमिंग थ्रिलर 'वध' का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। जिसमें संजय मिश्रा और नीना गुप्ता के पहले कभी नहीं देखे गए अवतार सभी को हैरान कर रहे हैं। 

संजय और नीना की दमदार एक्टिंग 

'वध' का ये ट्रेलर एक रोमांचक थ्रिलर होने का दावा करता है। इस फिल्म के जरिए भारत के दो दिग्गज कलाकार नीना गुप्ता और संजय मिश्रा पहली बार एक बेहद आकर्षक कहानी में एक साथ आ रहे हैं। यहां एक आम परिवार की कहानी नजर आ रही है जो परिस्थितयों के तूफान में फंसता है और वह लोग मर्डर करने पर मजबूर हो जाते हैं। ट्रेलर इतना दमदार है कि आप इसे देखते हुए पलक भी नहीं झपकाएंगे। देखिए ट्रेलर...

दमदार है कहानी 

फिल्म के इस ट्रेलर ने हमें पूरी तरह बांधे रखा। जबकि हमने संजय मिश्रा को अपने करियर में कई भूमिकाएं निभाते देखा है, यह पहली बार है जब हम उन्हें स्क्रीन्स पर इस तरह के किरदार में देखेंगे। ट्रेलर में, जहां संजय और नीना के किरदारों में बहुत मासूमियत है, वहीं उनके व्यक्तित्व की डार्क साइ भी शॉकिंग एलीमेंट है। वध के बारे में बात करते हुए संजय मिश्रा ने कहा, 'एक अभिनेता के रूप में मैंने कभी भी इस तरह के किरदार की कल्पना नहीं की थी, वह भी नीना जी के साथ। मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि दर्शक फिल्म पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं।' 

नीना गुप्ता ने आगे कहा, 'वध एक बेहद दिलचस्प थ्रिलर कहानी है और मैंने इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अच्छा समय बिताया है। यह कहानी जैसी दिखती है उससे कहीं ज्यादा है और दर्शकों ट्रेलर देखने के साथ-साथ फिल्म को भी बेहद एंजॉय करेंगे।'

'वध' राजीव बरनवाल और जसपाल सिंह संधू द्वारा लिखित और निर्देशित हैं। फिल्म का निर्माण जे स्टूडियोज और नेक्स्ट लेवल प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है। फिल्म को लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित और प्रस्तुत किया गया। ये फिल्म 9 दिसंबर 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

Shahzada Teaser Out: कार्तिक आर्यन ने बर्थडे पर फैंस को दिया सरप्राइज, रिलीज हुआ 'शहजादा' का टीजर

Avatar The Way of Water new trailer: 'अवतार' के नए धांसू ट्रेलर को देख लोगों को याद आया 'गेम ऑफ थ्रोंस', हर सीन में होंगे रोंगटे खड़े

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement