Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत से हाथ जोड़कर कहा 'आई एम सॉरी', लोग बोले- आ गई लाइन पर

उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत से हाथ जोड़कर कहा 'आई एम सॉरी', लोग बोले- आ गई लाइन पर

उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत ने हाल ही में एक-दूसरे पर कई बार इनडायरेक्टली कटाक्ष किया था।

Written By: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : Sep 13, 2022 17:58 IST, Updated : Sep 13, 2022 19:35 IST
उर्वशी रौतेला ने मांगी ऋषभ पंत से माफी
Image Source : INSTAGRAM उर्वशी रौतेला ने मांगी ऋषभ पंत से माफी

Highlights

  • उर्वशी रौतेला ने लेटेस्ट इंटरव्यू में मांगी ऋषभ पंत से माफी
  • उर्वशी रौतेला का वीडियो हो रहा है वायरल
  • लोग बोले- आ गई लाइन पर

उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत विवाद लगता है थमने वाला है क्योंकि बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में क्रिकेटर ऋषभ पंत से माफी मांग ली है। दोनों ने सोशल मीडिया पर कई बार इनडायरेक्टली एक दूसरे को ताने मारे और कटाक्ष किया था। दरअसल इसकी शुरुआत तब हुई जब एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने अपने एक इंटरव्यू में ऋषभ पंत का शॉर्ट नेम यूज किया और RP कहते हुए काफी कुछ कहा था। जो लोग ऋषभ और उर्वशी के बारे में जानते हैं उन्हें पता चल गया कि उर्वशी किसकी बात कर रही हैं। ऋषभ ने भी उसके बाद उर्वशी पर निशाना साधा और उर्वशी ने भी उसका जवाब अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था। मगर अब उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत से माफी मांग ली है।

Emmy Awards 2022 में दिखा Squid Game का जलवा, बेस्ट एक्टर और बेस्ट डायरेक्शन में मारी बाजी

उर्वशी रौतेला का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो ऋषभ पंत को ''आई एम सॉरी'' कहती नजर आ रही हैं। देखना दिलचस्प होगा कि विकेटकीपर ऋषभ पंत की इस पर क्या प्रतिक्रिया आती है। इंस्टेंट बॉलीवुड से बात करते हुए, उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत के लिए एक मैसेज शेयर किया है, जिसमें उर्वशी ने हाथ जोड़कर ऋषभ से माफी मांगते हुए कहा- "मैं बस इतना ही कहना चाहती हूं.. मैं क्या कहूं? मैं नहीं जानती कि मैं क्या कहूं। माफ़ करना। आई एम सॉरी।" 

क्या था मामला?

दरअसल एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने ऋषभ पंत को लेकर एक पुरानी घटना सुनाते हुए दावा किया कि आरपी एक होटल की लॉबी में उनसे मिलने के लिए इंतजार कर रहे थे। उर्वशी ने कहा- ''मैं दिल्ली में पूरे दिन शूट कर रही थी और रात को वापस आ गई। मुझे जल्दी तैयार होना था आपको पता है लड़कियों को तैयार होने में टाइम लगता है, मिस्टर आरपी मुझसे मिलने आए थे और मेरा इंतजार कर रहे थे। लेकिन मैं बहुत थक गई थी और मुझे नींद आ गई थी। जब मैं सोकर उठी तो देखा 16-17 मिस्ड कॉल थे। मुझे बुरा लगा कि कोई मेरा इतना इंतजार करता रहा। मैंने उनसे कहा कि जब आप मुंबई आएंगे तो हम मिलेंगे।''

इस इंटरव्यू के बाद ऋषभ पंत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा-  ''लोग पॉपुलर होने के लिए ऐसी हेडलाइन देते हैं। दुख की बात है कि लोग नेम और फेम के लिए कितने प्यासे हैं। भगवान भला करे। हैशटैग मेरा पीछा छोड़ दो बहन और हैशटैग झूठ की भी लिमिट होती है।''

हालांकि थोड़ी देर बाद ऋषभ ने ये स्टोरी डिलीट कर दी, लेकिन उर्वशी चुप नहीं रहीं उन्होंने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ऋषभ पंत पर तंज कसा। उर्वशी ने लिखा- ''छोटू भैया को बैट-बॉल पर ध्यान देना चाहिए। मैं कोई मुन्नी नहीं हूं छोटे बच्चे के साथ बदनाम होने वाली, डार्लिंग तेरे लिए रक्षाबंधन मुबारक हो। हैशटैग आरपी छोटू भैया, हैशटैग डोंट टेक एडवांटेज ऑफ साइलेंट गर्ल।''

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई-जगताप की नजदीकी देख विराट को होगी जलन, आएगा ये जबरदस्त ट्विस्ट

अब उर्वशी ने माफी मांग ली है तो देखना होगा कि यहां से विवाद थम जाएगा या फिर इस पर ऋषभ पंत का पलटवार भी होगा।  

उर्वशी रौतेला पिछले काफी समय से चर्चा का विषय बनी हुई हैं। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस की इंस्टाग्राम स्टोरी पर युवा पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह की एक क्लिप शेयर की गई थी जिसके बाद सोशल मीडिया पर खूब बवाल हुआ, लेकिन एक्ट्रेस ने बताया कि ये उनकी टीम ने गलती से शेयर कर दिया था।

शिवांगी जोशी 'अनुपमा' का हिस्सा बनेंगी या नहीं? अफवाहों पर आया मेकर राजन शाही का बयान

वहीं दूसरी तरफ नसीम ने कहा- “मुझे नहीं पता कि उर्वशी कौन हैं। मैं सिर्फ अपने मैच पर फोकस करता हूं। आमतौर पर लोग मुझे वीडियो भेजते हैं लेकिन मुझे इसकी जानकारी नहीं है। मुझमें कुछ खास नहीं है लेकिन मैं उन लोगों को धन्यवाद देता हूं जो क्रिकेट देखने आते हैं और बहुत सम्मान देते हैं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement