Highlights
- उर्वशी रौतेला का इंटरव्यू बना विवाद
- ऋषभ पंत ने कहा - 'मेरा पीछा छोड़ो बहन'
- उर्वशी रौतेला का ऋषभ पंत पर पलटवार
Rishabh Pant and Urvashi Rautela controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) और भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आजकल अपनी कोल्ड वॉर को लेकर लगातार सुर्खियां बटौर रहे हैं। हालांकि दोनों का नाम पहले भी कई बार एक-साथ जोड़ा जा चुका है। लेकिन इस बार उर्वशी और पंत के बीच ज़ुबानी जंग जारी है। दोनों एक के बाद एक पलटवार कर रहे हैं। साथ ही एक-दूसरे को गिराने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
उर्वशी रौतेला का इंटरव्यू बना विवाद
दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान उर्वशी रौतेला ने विकेटकीपर ऋषभ पंत का बिना नाम लिए कहा था कि उन्होंने उनसे मिलने के लिए काफी मेहनत की थी उर्वशी का कहना था कि जब वह वाराणसी शूटिंग के लिए गई थीं, तब 'मिस्टर RP' उससे मिलने पहुंचे थे। वह लॉबी में उनका इंतजार कर रहे थे, लेकिन वो सो गई, उससे मिल नहीं पाई, फिर उन्होंने बाद में देखा कि उनके फोन में 17 मिसकॉल थीं। जिसके बाद एक्ट्रेस ने कहा कि आपके मुंबई आने के बाद हम जरूर मिलेंगे। मुंबई आने के बाद हम मिले भी, लेकिन तब तक मीडिया में काफी बातें आ चुकी थीं।
'Raksha Bandhan' Day 1 Collection: Akshay Kumar की फिल्म की रफ्तार ने तोड़ी मेकर्स की उम्मीदें, पहले ही दिन ठंडी पड़ी कमाई
ऋषभ पंत ने कहा - 'मेरा पीछा छोड़ो बहन'
उर्वशी के इस बयान के सामने आने के बाद ऋषभ पंत ने ट्वीट के जरिए अपनी बात सभी के सामने रखी। ऋषभ पंत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक मैसेज लिखा, 'कुछ लोग इंटरव्यू में सिर्फ मजे के लिए झूठ बोल देते हैं, ताकि अलग-अलग हेडलाइंस मिल सकें और न्यूज में रह सकें। दुख होता है कि लोग कैसे फेम के लिए इतने भूखे हैं।' इसके साथ ही पंत ने हैशटैग लगाते हुए लिखा- 'मेरा पीछा छोड़ो बहन, झूठ की भी कोई सीमा होती है।'
'Laal Singh Chaddha' Day 1 Collection: Aamir Khan की फिल्म की धीमी रही शुरुआत, जानिए पहले दिन की कमाई
उर्वशी का पंत पर पलटवार
ऋषभ पंत के इस पोस्ट के बाद उर्वशी ने भी उन्हें करारा जवाब दिया है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उसमें लिखा, 'छोटू भइया तुम्हें बैट-बॉल खेलना चाहिए। मैं कोई मुन्नी नहीं हूं जो तुम जैसे बच्चे के लिए बदनाम होने लगी।' उर्वशी के इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं।
75 years of independence: कितना बदल गया देश का सिनेमा, 70 एमएम के पर्दे से ओटीटी प्लेटफॉर्म का सफर