उर्वशी रौतेला इन दिनों अपने गाने 'दबीड़ी-दबीड़ी' के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं। 'डाकू महाराज' का ये गाना और उर्वशी कई वजहों से चर्चा में है। पहली वजह तो अभिनेत्री की नंदमुरी बालकृष्ण संग पेयरिंग, दोनों की उम्र में 34 साल का अंतर है और दूसरा गाने के स्टेप्स। दबीड़ी-दबीड़ी के डांस स्टेप्स देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ये देखने में काफी फूहड़ और अश्लील लग रहे हैं। गाने को लेकर लगातार हो रही ट्रोलिंग पर अब उर्वशी रौतेला ने भी प्रतिक्रिया दी है। उर्वशी रौतेला ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये उनके लिए काफी अलग अनुभव था। इसी के साथ एक्ट्रेस ने इसे कला के प्रति अपना समर्पण बताया है।
ट्रोलिंग पर क्या बोलीं उर्वशी रौतेला?
उर्वशी रौतेला ने 'दबीड़ी-दबीड़ी' पर हुई ट्रोलिंग पर प्रतिक्रिया देते हुए IANS से कहा- 'सफलता के साथ-साथ आलोचना मिलना तय है। मैं समझती हूं कि ये चर्चाएं और लोगों की राय इस जर्नी का हिस्सा हैं। नंदमुरी गारू के साथ डांस के संबंध में, मैं किसी भी परफॉर्मेंस के साथ आने वाले दृष्टिकोण की डायवर्सिटी का सम्मान करती हूं। उनके जैसे दिग्गज के साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात थी और यह अनुभव सहयोग, आपसी सम्मान और कला के प्रति जुनून का था।'
नंदमुरी बालकृष्ण संग काम करने पर उर्वशी ने कही ये बात
उर्वशी ने आगे कहा- 'नंदमुरी सर के साथ डांस मेरे लिए सिर्फ एक परफॉर्मेंस नहीं थी। ये आर्ट, हार्ड वर्क का सेलिब्रेशन था और क्राफ्ट के लिए रिस्पेक्ट थी। उनके साथ काम करना किसी सपने के सच होने जैसा था। गाने का हर स्टेप, हर गेस्चर कुछ नया और खूबसूरत बनाने के उद्देश्य से शामिल किया गया था।'
उर्वशी रौतेला-नंदमुरी बालाकृष्ण का वीडियो
मंगलवार को उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह 'डाकू महाराज' की सक्सेस पार्टी में नंदमुरी बालकृष्ण के साथ दबीड़ी-दबीड़ी पर डांस करती नजर आई थीं। इस वीडियो में नंदमुरी को डांस करते देख कई जगह पर उर्वशी अन्कम्फर्टेबल लग रही थीं। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस पर कमेंट किए। एक यूजर ने लिखा- 'उर्वशी साफ तौर पर अन्कम्फर्टेबल लग रही हैं, ये उनके पूरे चेहरे पर साफ लिखा है।' एक अन्य ने लिखा- 'ये बिलकुल भी फनी नहीं था। इस तरह से एक्ट मत करिए सर, उर्वशी आपकी बेटी जैसी है।'
12 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म
बॉबी कोली के निर्देशन में बनी और नागा वामसी के बैनर सितारा एंटरटेनमेंट तले बनी डाकू महाराज में नंदमुरी बालकृष्ण और उर्वशी रौतेला सहित बॉबी देओल भी अहम रोल में हैं। फिल्म में बॉबी देओल एक बार फिर खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।