Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. उदित नारायण की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, भयानक हादसे का वीडियो वायरल

उदित नारायण की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, भयानक हादसे का वीडियो वायरल

Massive Fire Erupts At Udit Narayan’s Building: मुंबई के अंधेरी वेस्ट में उदित नारायण की बिल्डिंग स्काईपैन अपार्टमेंट में सोमवार रात अचानक आग लग गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में एक बिल्डिंग को आग की लपटों में घिरे देखा जा सकता है।

Reported By : Saket Rai Written By : Priya Shukla Published : Jan 07, 2025 16:54 IST, Updated : Jan 07, 2025 17:10 IST
Udit Narayan
Image Source : INSTAGRAM उदित नारायण की बिल्डिंग में लगी आग

मुंबई के अंधेरी वेस्ट में सिंगर उदित नारायण की बिल्डिंग में सोमवार रात भयावह आग लग गई। अंधेरी वेस्ट के शास्त्री नगर में सिंगर की बिल्डिंग स्काईपैन अपार्टमेंट सोमवार रात करीब  9.15 बजे आग की लपटों में घिर गया। सोशल मीडिया पर इस घटना के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें बिल्डिंग को धू-धू करती आग की लपटों में घिरे देखा जा सकता है। हालांकि, इस हादसे में उदित नारायण या उनके परिवार के किसी सदस्य को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

उदित नारायण और परिवार सुरक्षित

उदित नारायण और उनका परिवार सुरक्षित है, जिस फ्लोर पर आग लगी उस फ्लोर पर उनका घर नहीं है। जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त परिवार घर में था या नहीं इसको लेकर कोई औपचारिक सूचना अब तक सामने नहीं आई है। ना ही एक्टर या उनके परिवार ने अब तक इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया दी है।

सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो

बिल्डिंग में लगी आग का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। अनूप जायसवाल नाम के X यूजर ने एक वीडियो शेयर किया है। यूजर के अनुसार, ये वीडियो उनकी एक फ्रेंड ने अपने घर की खिड़की से शूट किया है। इस वीडियो में एक बिल्डिंग को भीषण आग में घिरे देखा जा सकता है। यूजर ने लिखा- 'स्काईपैन अपार्टमेंट, सब टीवी लेन, अंधेरी वेस्ट में आग। एक दोस्त ने उसकी खिड़की से ये वीडियो शूट किया है। अब समय आ गया है कि अंधेरी वेस्ट को एक फायर स्टेशन मिले। वीरा देसाई रोड में इतनी जगह है. यदि राजनीतिक इच्छाशक्ति हो तो एक वेल इक्विप्ड केंद्र आसानी से स्थापित किया जा सकता है।'

आग लगने का कारण क्या था?

यह आग उदित नारायण की बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर लगी। गौरतलब है कि सिंगर इसी बिल्डिंग की 9वीं मंजिल पर रहते हैं। घर में आग लगने के कारणों की अभी जांच की जा रही है। माना जा रहा है कि बिजली के कुछ उपकरण खराब हो जाने के कारण यह आग लगी है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement