Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'उधार का सिंदूर','मेहंदी बन गई खून', बॉलीवुड फिल्मों के ये नाम सुनकर छूट जाएगी आपकी हंसी, देखिए पूरी लिस्ट

'उधार का सिंदूर','मेहंदी बन गई खून', बॉलीवुड फिल्मों के ये नाम सुनकर छूट जाएगी आपकी हंसी, देखिए पूरी लिस्ट

बॉलीवुड में हर साल कई फिल्में बनती हैं। इनमें से कई फिल्में सुपरहिट होती हैं और कई फिल्में फ्लॉप निकल जाती हैं। लेकिन कई फिल्में ऐसी भी हैं जिनके बारे में अब तक आपने सुना ही नहीं है। इन फिल्मों के नाम भी ऐसे है जिसे सुनकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

Written By: Sarika Swaroop
Published : Sep 05, 2023 9:46 IST, Updated : Sep 05, 2023 9:47 IST
बॉलीवुड फिल्मों के अजीबो- गरीब नाम  Bollywood films
Image Source : DESIGN बॉलीवुड फिल्मों के अजीबो- गरीब नाम

बॅालीवुड में 'जवान','पठान','गदर 2', 'ड्रीम गर्ल 2', 'ओएमजी 2' जैसी सैकड़ों फिल्में हर साल बनाई जाती हैं। कुछ फिल्म के नाम से ही फिल्म की कहानी प्रेरित होती हैं, जैसे की रक्षाबंधन जैसी फिल्में, जिसके नाम से ही दर्शक समझ जाते हैं कि फिल्म की कहानी कुछ इस पर आधारित होगी। लेकिन क्या आप जानते है कि बाॅलीवुड में कुछ ऐसी अटपटी नामों वाली फिल्में भी बनी हैं, जिसके अजीबोगरीब नाम सुनकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी। आज इस रिपोर्ट में पढ़ें ऐसी ही फिल्मों के नाम, जिन्हें सुनकर आपकी हंसी छूट जाएगी।

जल बिन मछली नृत्य बिन बिजली

जल बिन मछली नृत्य बिन बिजली

Image Source : DESIGN
जल बिन मछली नृत्य बिन बिजली

1971 में रिलीज हुई इस फिल्म में वत्सला देशमुख, दीना पाठक और संध्या संतराम जैसे स्टार्स लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म को वी संतराम ने डायरेक्ट किया था। लेकिन फिल्म का नाम सुनकर तो केवल हंसी ही छूट रही है।

मेहंदी बन गई खून

मेहंदी बन गई खून

Image Source : DESIGN
मेहंदी बन गई खून

 इस अजीब से नाम वाली फिल्म में जूही चावला मुख्य किरदार में हैं, जो अपने प्यार की खातिर सेक्रिफाइज़ करती हैं और ससुराल में टॉर्चर झेलती हैं।

मुर्दे की जान खतरे में

मुर्दे की जान खतरे में

Image Source : DESIGN
मुर्दे की जान खतरे में

ये क्या टाइटल हुआ ...एक मुर्दे की जान खतरे में कैसे हो सकती है भला? 

अल्लाह मेहरबान तो गधा पहलवान

अल्लाह मेहरबान तो गधा पहलवान

Image Source : DESIGN
अल्लाह मेहरबान तो गधा पहलवान

ये तो एक कहावत ही है, लेकिन फिल्म का नाम पूरी की पूरी कहावत पर ही रखने की क्या ज़रूरत थी?

उधार का सिंदूर

उधार का सिंदूर

Image Source : DESIGN
उधार का सिंदूर

इस फिल्म में जितेंद्र कपूर, रीना रॉय और आशा पारेख लीड कैरेक्टर में हैं। हालांकि देखने से लगता है कि अच्छी फिल्म होती लेकिन इसका टाइटल थोड़ा अच्छा रखते तो सही रहता।

धोती लोटा और चौपाटी

धोती लोटा और चौपाटी

Image Source : DESIGN
धोती लोटा और चौपाटी

इस अजीब से नाम वाली फिल्म में लीड किरदार में धर्मेंद्र नज़र आए थें। इतना ही नहीं संजीव कुमार और फरीदा जलाल भी इस फिल्म में थे। लेकिन इस फिल्म का नाम ऐसा क्यों है ये तो बनाने वाला ही जानें।

थोड़ासा रूमानी हो जाएं

थोड़ासा रूमानी हो जाएं

Image Source : DESIGN
थोड़ासा रूमानी हो जाएं

इस फिल्म का नाम सुनकर आपको यकीन नहीं होगा कि इस फिल्म में लीड किरदार में नाना पाटेकर थे। तो वहीं ये फिल्म अमोल पालेकर ने बनाई थी।

दीवाना हूं पागल नहीं

दीवाना हूं पागल नहीं

Image Source : DESIGN
दीवाना हूं पागल नहीं

'आवारा पागल दीवाना', 'दीवाने हुए पागल' ये नाम भी कुछ खास तो नहीं लेकिन सुने हैं। लेकिन ये नाम तो काफी अटपटा है।

सस्ती दुल्हन महंगा दूल्हा

सस्ती दुल्हन महंगा दूल्हा

Image Source : DESIGN
सस्ती दुल्हन महंगा दूल्हा

भप्पी सोनी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सस्ती दुल्हन महंगा दुल्हा' साल 1986 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का नाम भी बेहद ही यूनिक है।इस फिल्म में आदित्य पंचोली, प्रिया तेंदुलकर बीना बनर्जी जैसे सितारे नजर आए थे।

 

बॅालीवुड में लांच हुआ धर्मेंद्र का एक और पोता,सनी देओल के बाद अब सिनेमाघरों में छाएंगे उनके छोटे बेटे राजवीर

वैष्णो देवी के बाद अब 'जवान' की सफलता के लिए तिरुपति मंदिर पहुंचे शाहरुख खान, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

पंकज त्रिपाठी कभी एक कमरे के घर में रहते थे, आज मुंबई के सबसे महंगे इलाके में है उनका खूबसूरत आशियाना

 

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement