बॉलीवुड के सुपरस्टार हीरो रहे राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना आज 51वां जन्मदिन मना रही हैं। ट्विंकल के जन्मदिन पर उनके सुपरस्टार पति अक्षय कुमार बॉलीवुड के तमाम सितारों ने उन्हें बधाई दी है। ट्विंकल खन्ना ने भी अपने पिता की तरह फिल्मी दुनिया में नाम कमाने का फैसला लिया था। इतना ही नहीं करीब 5 साल तक फिल्मी दुनिया में काम करती रहीं और फिर साहित्य के लिए ग्लैमर की चमचमाती गलियों को अलविदा कह दिया। एक्टिंग छोड़कर ट्विंकल खन्ना ने लिखने का काम शुरू किया और किताबें भी लिखीं। ट्विंकल का साहित्य और शिक्षा के प्रति लगाव ही था कि उन्होंने 50 साल की उम्र में लंदन यूनिवर्सिटी के कॉलेज से 'गोल्डस्मिथ्स' में फिक्शन राइटिंग में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है।
पहली ही फिल्म से जीता था फिल्म फेयर अवॉर्ड
ट्विंकल खन्ना ने साल 1996 में फिल्म 'बरसात' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में ट्विंकल के साथ बॉबी देओल लीड रोल में नजर आए थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। फिल्म के हिट होते ही ट्विंकल खन्ना के लिए बॉलीवुड की दुनिया में रास्ता खुल गया था। इसी फिल्म के लिए ट्विंकल खन्ना को बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस के फिल्म फेयर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। इसके साथ ही ट्विंकल ने कई अन्य खिताब भी अपने नाम किए। इस फिल्म के बाद ट्विंकल खन्ना ने अजय देवगन के साथ 'जान' फिल्म में काम किया है। इसके बाद दिल तेरा दीवाना, उफ्फ ये मोहब्बत, इतिहास और इंटरनेशनल खिलाड़ी। साल 1998 में इंटरनेशनल खिलाड़ी की शूटिंग के दौरान ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार ने साथ समय बिताया और दोस्ती हुई। बाद में यही दोस्ती प्यार में बदल गई। ट्विंकल ने अपने करियर में 17 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। लेकिन 2000 में आई फिल्म मेला के फ्लॉप होते ही ट्विंकल खन्ना ने एक्टिंग को अलविदा कह दिया।
साहित्य के लिए छोड़ दी एक्टिंग
ट्विंकल खन्ना ने अपने करियर में करीब 2 दर्जन फिल्में कीं और एक्टिंग से दूरी बना ली। ट्विंकल खन्ना ने 2001 में अक्षय कुमार से शादी कर ली। शादी के बाद ट्विंकल ने फिल्मों में काम करना छोड़ा और राइटिंग को अपना पेशा बना लिया। ट्विंकल खन्ना ने अब तक 4 किताबें भी लिखीं हैं। सबसे पहले 2015 में 'मिसेज फनी बोन्स' नाम की किताब लिखी थी। इसके बाद 2016 में 'द लेजेंड लक्ष्मी प्रसाद', 'पजामा वर फॉर्गिविंग' 2018 और 2023 में 'वेलकम टू पैराडाइज' नाम की किताब लिखी है।