Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. TV Serials TRP Report: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने मारी बाजी, 'अनुपमा' को छोड़ा पीछा और 'नागिन 6' का हुआ बुरा हाल

TV Serials TRP Report: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने मारी बाजी, 'अनुपमा' को छोड़ा पीछा और 'नागिन 6' का हुआ बुरा हाल

TV Serials TRP Report: टीवी टीआरपी की रेस में इस हफ्ते कुछ सीरियल ने लंबी छलाक लगाई है तो किसी ने अपनी कुर्सी की पेटी एक ही जगह पर बांधी हुई है।

Written By: Sweety Gaur @sweety_gaur
Published : Jul 07, 2022 12:31 IST, Updated : Jul 07, 2022 12:31 IST
TRP Report
Image Source : INSTA -JETHALALREELS_07, ANUPAMAA_1 TRP Report

TV Serials TRP Report: टीवी सीरियल्स की टीआरपी की लिस्ट सामने आ चुकी है। हर कोई बस यही जानना चाहता है कि उसका फेवरेट सीरियल कौन-से नंबर पर है। किसने किसको बराबर की टक्कर दी है और टीआरपी की लिस्ट में कौन से सीरियल ने बाजी मारी है।  इस बार काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। 26वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट आ चुकी है और किस सीरियल ने कैसा कमाल दिखाया है ये भी पता चल चुका है। चलिए जानते हैं किस शो ने पहना है नंबर 1 का ताज और किसका हुआ है टीआरपी की रेस में बुरा हाल।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

सभी सीरियल को पीछे पछाड़ते हुए नंबर 1 का ताज इस बार भी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सिर सजा है। तारक मेहता ने बाजी मारते हुए अपने सभी चाहनेवालों को बेहद खुश कर दिया है। बता दें ये शो पिछले कई सालों से अपने फैंस के दिलों पर राज कर रहा है। 

अनुपमा 

सीरियल 'अनुपमा' इस बार दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। भले ही टीआरपी की लिस्ट में ये शो दूसरे नंबर पर है। लेकिन अनुपमा और उसके परिवार को ऑडियंस को बेशुमार प्यार मिल रहा है। शाह परिवार में चल रहा ड्रामा लोगों को अपनी ओर खींच रहा है। 

 
ये रिश्ता क्या कहलाता है

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने तीसरे नंबर पर अपना कब्जा कर लिया है। हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौर की अदाकारी सभी को काफी पसंद आ रही है।

कुंडली भाग्य

टीआरपी लिस्ट में इस हफ्ते कुंडली भाग्य नंबर 4 पर अपने पैर जनाए हुए है। हालांकि पिछले दो हफ्ते से ये सीरियल इस नंबर पर बरकरार है। 

कुमकुम भाग्य

कुंडली भाग्य के ठीक नीचे कुमकुम भाग्य है। यानी ये सीरियल नंबर 5 की कुर्सी पकड़े हुए है। शो के फैंस इसे नंबर 1 पर देखने के लिए लंबे वक्त से इंतज़ार कर रहे हैं। 

गुम है किसी के प्यार में

'गुम है किसी के प्यार में' टीआरपी लिस्ट में छठे पायदान पर है। शो की ऑडियंस को सीरियल की कहानी तो पसंद आ रही है, लेकिन कहानी का ट्रैक काफी स्लो होने के चलते ये टीआरपी में आगे नहीं बढ़ पा रहा है।  

उडारियां

सीरियल उडारियां भी टीआरपी लिस्ट में तहलका मचा रहा है। इस हफ्त ये शो नंबर 9 से नंबर 7 पर पहुंच गया है। शो में जल्द ही नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलने वाले है। वहीं इसके साथ ही इस हफ्ते टॉप 10 टीवी शोज की लिस्ट से इमली और नागिन 6 का पत्ता साफ हो चुका है। 

ये भी पढ़िए

Anupamaa Spoiler: मायके और ससुराल के बीच फंसी अनुपमा, आखिर किसका देगी साथ?

नए नट्टू काका की एंट्री पर, घनश्याम नायक के बेटे ने दिया ऐसा रिएक्शन, कही ये बात

अजय की बेटी न्यासा स्पेन में दोस्त के साथ कोजी होती हुई आईं नज़र, जानिए कौन है ये शख्स?

Mahendra Singh Dhoni Birthday: सुशांत की फिल्म से काफी अलग है धोनी की रियल लव स्टोरी, यहां हुई थी कैप्टन कूल और साक्षी की पहली मुलाकात

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail