Turkey Earthquake: तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के झटकों ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है। भूकंप से हुई तबाही का हाल बेहद डरावना है। सड़कों पर चीख-पुकार मची हुई है और अस्पतालें घायलों से भरे पड़े हैं। दुनिया के कई देश इस मुश्किल घड़ी में तुर्की के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। यहां दुनिया भर से पीड़ितों की मदद और बचाव अभियान के लिए लोग आगे आए हैं। इसी बीच इस तबाही को लेकर तुर्की की सिनेमा इंडस्ट्री की सबसे बड़ी एक्ट्रेस बिरसे अकाले ने एक इमोशनल पोस्ट लिखकर लोगों से मदद की गुहार लगाई है।
अभिनेत्री ने पोस्ट लिखकर मांगी मदद
टर्किश सिनेमा की फेमस स्टार बिरसे अकाले ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट में बिरसे ने वहां के हालात पूरी दुनिया के सामने ला दिए हैं। इसके साथ ही अकाले ने दुनियाभर के लोगों से अपने देश की मदद करने की मांग की है। पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा, 'हमें अलग-अलग सूत्रों से झटके लगने वाली खबरें मिल रही है। तबाही की जगह पर नौ घंटे बाद एक और उतना ही दहला देने वाला भूकंप फिर आया था। इसकी वजह से 2861 इमारतें ध्वस्त हो गई हैं। तीन एयरपोर्ट इस्तेमाल के लायक नहीं रहे हैं। उस क्षेत्र और उसके आसपास के गांवों में जमीनी रास्ते से पहुंचना मुश्किल है। इस नंबर के आगे बढ़ने की आशंका है। अभी अंधेरा होगा और बर्फबारी भी बढ़ेगी। हम समय से रेस लगा रहे हैं, हमारी ढूंढने और रेस्क्यू करने की कोशिशें काफी नहीं हैं।'
न बिजली है न सिग्नल और न ही गैस
इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने आगे लिखा है, 'न बिजली है, न हम किसी से संपर्क कर पा रहे हैं, न नेचुरल गैस, न ही कोई किसी को ढूंढ पा रहा है और न ही बचा पा रहा है... हम अपने लोगों को बचा नहीं पा रहे हैं।'
क्यों आया इतना भयानक भूकंप?
धरती के अंदर का भाग अलग-अलग प्लेटों से बना होता है, जो एक दूसरे से चिपकी हुई होती हैं। अक्सर ये प्लेटें खिसकती हैं और पास की प्लेटों से घर्षण होता है। कभी कभार तनाव इतना बढ़ जाता है कि एक प्लेट, दूसरी पर चढ़ जाती है जिससे सतह पर भी हलचल होती है। इस मामले में अरेबियन प्लेट उत्तर की ओर खिसक रही है और एनातोलियन प्लेट से इसका घर्षण हो रहा है और इतना विनाशकारी भूकंप आ आया और इसका परिणाम हम सभी के सामने है।
Rakhi Sawant ने कराई पति के खिलाफ शिकायत दर्ज, आदिल दुर्रानी को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया
वैज्ञानिक क्यों जता रहे अनुमान?
भू वैज्ञानिकों का मनाना है कि दुनिया में कहीं भी जब इतनी तीव्रता और विनाशकारी भूकंप आता है तो उसके बाद भी ऐसे ही नुकसान पहुंचाने वाले ऑफ़्टरशॉक आते रहते हैं। जहां आज भूकंप की वजह से तबाही मची है वहां 13 अगस्त 1822 को भी ऐसे ही विनाशकारी झटके आए थे। उस दौरान इसकी तीव्रता 7.4 मापी गई थी, जबकि सोमवार को आए झटके की तीव्रता 7.8 मापी गई। उस समय भी भारी तबाही मची थी। इसमें भी हजारों लोगों की जान गई थी और इस घटना के साल भर बाद तक नुकसान पहुंचाने वाले ऑफ़्टरशॉक आते रहे थे।