टीवी सीरियल 'अली बाबा दास्तान ए काबुल' की एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को टीवी सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वही तुनिषा की मां ने को-स्टार शीजान खान के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था, जिसके बाद तुनिषा शर्मा के को-स्टार शीजान खान को 4 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। इस मामले में वसई कोर्ट में आज सुनवाई थी जिसके बाद शीजान खान को जमानत नहीं मिली है, उनको वसई कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 15 दिन पहले शीजान खान और तुनिषा शर्मा का 'ब्रेकअप' हो गया था। इसके बाद तुनिषा डिप्रेशन में चली गईं और काफी परेशान रहने लगीं। 24 दिसंबर को वह टीवी शो के सेट पर फंदे से लटकी पाई गईं और माना गया कि, उन्होंने आत्महत्या कर ली है। ऐसा कहा जाता है कि वह शीजान से शादी करना चाहती थीं और उसने मना कर दिया, जिसके कारण उनका ब्रेकअप हो गया। रिपोर्ट के अनुसार, शीजान ने अपने करियर की शरुआत 2013 में ऋतिक रोशन अभिनीत ऐतिहासिक ड्रामा 'जोधा अकबर' से की थी। बाद में, उन्होंने 'सिलसिला प्यार का', 'पृथ्वी वल्लभ' और 'एक था रावण' जैसे टीवी शो में काम किया। वह अब 'अलीबाबा - दास्तान-ए-काबुल' में अलीबाबा की भूमिका निभा रहे हैं। तुनिषा उनकी को-स्टार और शो की फीमेल लीड थीं।
Anushka Virat: अनुष्का और विराट दुबई में मना रहे नया साल, बेटी वामिका संग शेयर की फोटो
तुनिषा शर्मा ने साल 2016 में फिल्म 'फितूर' में कैटरीना कैफ के बचपन की भूमिका निभाई थी। 'फितूर' के आलावा उन्हें 'बार बार देखो', 'कहानी 2', 'दबंग 3' जैसी फिल्मों में देखा गया था। तुनिषा शर्मा ने सीरियल 'शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह' में मेहताब कौर की भूमिका निभाई थी। अभी वह कलर्स टीवी के 'इंटरनेट वाला लव' में अध्या वर्मा की भूमिका निभा रही थीं।