Thursday, April 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Tu Banke Hawa Song: धोखा राउंड डी कॉर्नर के 'तू बनके हवा' गाने के साथ पहले प्यार के मैजिक को फिर से करें एंजॉय

Tu Banke Hawa Song: धोखा राउंड डी कॉर्नर के 'तू बनके हवा' गाने के साथ पहले प्यार के मैजिक को फिर से करें एंजॉय

Tu Banke Hawa Song: जुबिन नौटियाल के वोकल्स, गौरव दासगुप्ता के म्यूजिक और देवशी खंडूरी द्वारा लिखे गए यह फास्ट पेस्ड रोमांटिक ट्रैंक एक ड्रीमी कपल के बीच की सिजलिंग केमिस्ट्री के साथ उनके इनोसेंट और केंडिड पलों को भी खूबसूरती के साथ दर्शाता है।

Edited By: Sushma Kumari @ISushmaPandey
Published : Sep 14, 2022 20:42 IST, Updated : Sep 14, 2022 20:42 IST
Tu Banke Hawa Song
Image Source : PR Tu Banke Hawa Song

Tu Banke Hawa Song: धोखा: राउंड डी कॉर्नर का 'तू बनके हवा' निश्चित रूप से आपको आर माधवन और खुशहाली कुमार के बीच की थ्रिलिंग केमेस्ट्री की झलक देता है और पहले प्यार के मैजिक को भी जिंदा कर देगा। जुबिन नौटियाल के वोकल्स, गौरव दासगुप्ता के म्यूजिक और देवशी खंडूरी द्वारा लिखे गए यह फास्ट पेस्ड रोमांटिक ट्रैंक एक ड्रीमी कपल के बीच की सिजलिंग केमिस्ट्री के साथ उनके इनोसेंट और केंडिड पलों को भी खूबसूरती के साथ दर्शाता है।

इससे पहले फिल्म के दो और गाने रिलीज हो चुके है। इन गानों को देखने के बाद कह सकते हैं कि फिल्म ने अपने म्यूजिक के जरिए कई अलग अलग तरह के इमोशन्स और एलीमेंट्स को शोकेस किया है क्योंकि जहां फिल्म का पहला गाना 'मेरा दिल गया जा' ने अपने रेट्रो और डिस्को वाईब्स के साथ सभी को नॉस्टैल्जिक कर दिया था, वहीं 'तू बनके हवा' रोमांस को जगाने का वादा करता है। अब फिल्म का एक और गाना भी सामने आ चुका है।

उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत को नहीं बल्कि इन्हें कहा था 'सॉरी', इंस्टाग्राम पर बौखलाईं एक्ट्रेस

इस पर फिल्म की डायरेक्टर कूकी गुलाटी कहते हैं, 'तू बनके हवा' गाना फिल्म की कहानी को आगे ले जाता है। यह दर्शकों को इस कपल के जीवन, उनके द्वारा साझा किए गए केंडिड पलों और उनके बीच के प्यार की एक झलक देता है।'

वहीं आर माधवन का कहना हैं, 'तू बनके हवा' गीत में वह सब कुछ दर्शाया गया है जिसकी आप एक कपल से अपने जीवन में एक नया चैप्टर शुरू करने की उम्मीद करते हैं। यह एक बहुत ही दिलचस्प और फ्रेश स्टाइल में बताया गया है और यह प्यार में पड़े एक कपल की  रोमांटिक स्टोरी के  बारे में है।'

Imlie: सुंबुल तौकीर खान-फहमान खान ने खत्म की 'इमली' की शूटिंग, जनरेशन गैप के बाद इस हसीना की होगी एंट्री

खुशाली कुमार कहती हैं, 'मुझे इस गाने की शूटिंग याद है और इसमें बहुत सारे प्यारे पल हैं जहां रेगुलर रूटीन को बेहद खास तकीरे से ट्रीट किया गया है और जब आप इसे प्यार के नजरिए से देखते हैं तो सब कुछ खूबसूरत लगता है और 'तू बनके हवा' में आप यही देखेंगे।' जुबिन नौटियाल का मानना हैं, 'तू बनके हवा एक बहुत ही खूबसूरत और फील गुड रोमांटिक ट्रैक है। इसे रिकॉर्ड करना मेरी लाइफ का एक बहुत अच्छा अनुभव था, जहां मैंने अपने वोकल्स में आत्मा और पावर दोनों को शामिल करने की कोशिश की है। '

जब एक पर्सनालिटी डिसऑर्डर के साथ एक हाउसवाइफ जो भ्रम का शिकार हो जाती है, को खुले तौर पर एक आतंकवादी द्वारा बंधक बना लिया जाता है और एक पति पर अपनी पत्नी को धोखा देने का आरोप लगाया जाता है, तो रिएलिटी के अपने वर्जन्स होते हैं, हम कैसे जानते हैं कि कौन सच कह रहा है? धोखा - राउंड डी कॉर्नर झूठ और कड़वी सच्चाई की कहानी है।

भूषण कुमार की टी-सीरीज़ द्वारा निर्मित, खुशाली कुमार, आर माधवन, दर्शन कुमार और अपारशक्ति खुराना स्टारर औऱ कूकी गुलाटी निर्देशित 'धोखा-राउंड डी कॉर्नर' 23 सितंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। 

यहां पढ़िए डिटेल में ऋषभ और उर्वशी का पूरा विवाद

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement