Monday, December 09, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. नई-नवेली हीरोइन ने मार ली बाजी, देखती रह गईं ऐश्वर्या राय और दीपिका पादुकोण, चौंकाने वाली है लिस्ट

नई-नवेली हीरोइन ने मार ली बाजी, देखती रह गईं ऐश्वर्या राय और दीपिका पादुकोण, चौंकाने वाली है लिस्ट

तृप्ति डिमरी ने इस साल 'भूल भुलैया-3' जैसी सुपरहिट फिल्म में काम किया है। तृप्ति इस साल की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस रही हैं। आईएमडीबी ने एक लिस्ट जारी कर इसकी जानाकरी दी है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Dec 05, 2024 18:42 IST, Updated : Dec 05, 2024 18:42 IST
Tripti Dimri- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM तृप्ति डिमरी

बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने फिल्म 'एनिमल' में बेहद छोटे किरदार से भी लोगों के दिलों में जगह बनाई थी। हाल ही में भूल भुलैया-3 जैसी सुपरहिट फिल्म में नजर आईं तृप्ति अब कुछ ही हिट फिल्मों के साथ 2024 की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्री बन गई हैं। जिसका IMDB द्वारा खुलासा किया गया है। इंटरनेट मूवी डेटाबेस (IMDB) ने खुलासा किया कि दीपिका पादुकोण और ऐश्वर्या राय को पीछे छोड़ते हुए तृप्ति डिमरी 2024 की सबसे लोकप्रिय स्टार बन गईं। तृप्ति ने अपने करियर की शुरुआत श्रीदेवी की फिल्म मॉम (2017) से की थी।

तृप्ति को बतौर लीड हीरोइन पहली फिल्म 2017 में ही सनी देओल के साथ मिली थी। तृप्ति ने रिया की भूमिका निभाई और अभिनेता सनी देयोल, बॉबी देयोल और श्रेयस तलपड़े के साथ स्क्रीन साझा की। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप हो गई और तृप्ति फैंस की नजरों से गायब हो गईं। 2018 में तृप्ति ने सुपरहिट टीवी सीरियल नागिन में भूमिका निभाई। तृप्ति ने अपने संघर्ष के दिनों में हिट निर्देशकों के साथ अच्छी भूमिकाओं के लिए संघर्ष किया। 2018 में एक अद्भुत अवसर ने तृप्ति के दरवाजे पर दस्तक दी और उसने इसे सहर्ष स्वीकार कर लिया। निर्देशक इम्तियाज अली 'लैला मजनू' बना रहे थे और उन्होंने उन्हें अविनाश तिवारी के साथ मुख्य भूमिका में लिया था। यह फिल्म रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। बॉक्स ऑफिस पर लगातार असफलताओं के बावजूद उन्होंने उम्मीद नहीं खोई।

अपने दम पर कमाया नाम 

फिल्म कुछ लोगों को बहुत पसंद आई और नेटफ्लिक्स पर काफी लंबे समय तक ट्रेंड भी करती रही। लैला मजनू में तृप्ति की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी. लैला मजनू के 2 साल बाद तृप्ति को म्यूजिकल ड्रामा फिल्म 'कला' में कास्ट किया गया, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई। इस फिल्म के गानों ने लोगों का दिल जीत लिया और 3 महीने तक टॉप लिसनिंग चार्ट पर रहे। तृप्ति ने फिल्म में मंजुश्री का किरदार निभाया था। तृप्ति के करियर का जैकपॉट रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल' थी। उन्होंने फिल्म में छोटी और प्रभावी भूमिका निभाई और स्टार के साथ खूबसूरत रोमांटिक सीन किए। फैंस उनकी अदाकारी के दीवाने हो जाते हैं और उन्हें नेशनल क्रश कहा जाता है।

इस साल की हिट हीरोइन रहीं तृप्ति

इस फिल्म ने तृप्ति के करियर को पूरी तरह से बदल दिया। इस फिल्म के बाद तृप्ति को बॉलीवुड से कई ऑफर मिले और वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप हीरोइन बन गईं। तृप्ती आखिरी बार बॉक्स ऑफिस की सुपरहिट फिल्म भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आई थीं। तृप्ति ने अपने 7 साल के बॉलीवुड करियर में 10 फिल्में की हैं। IMDB के अनुसार तृप्ति अब 2024 की सबसे लोकप्रिय स्टार हैं।

ये है पूरी लिस्ट

इंटरनेट मूवी डेटाबेस (IMDB) की रिपोर्ट के अनुसार, तृप्ति को दुनिया भर में 250 मिलियन से अधिक दर्शकों से वास्तविक पेज व्यू मिले। इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण ने दूसरा स्थान हासिल किया है। इस लिस्ट में इशान खट्टर तीसरे, शाहरुख खान चौथे, शोभिता धूलिपाला 5वें, सरवरी 6वें, ऐश्वर्या राय बच्चन 7वें, सामंथा रुथ प्रभु 8वें, आलिया भट्ट 9वें और प्रभास 10वें स्थान पर रहे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement