Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 16 साल बड़े और 3 बच्चों के पिता से प्यार और तबाह हो गया सुपरस्टार हीरोइन की फलक चूमती जिंदगी, अब बन रही फिल्म

16 साल बड़े और 3 बच्चों के पिता से प्यार और तबाह हो गया सुपरस्टार हीरोइन की फलक चूमती जिंदगी, अब बन रही फिल्म

'कमाल और मीना' बॉलीवुड के ऐसे 2 सितारे जिनकी प्रेम कहानी 50 साल बाद भी लोगों की जुबान पर रहती है। भारतीय सिनेमा में राज करने वाली मीना कुमारी को उम्र में 16 साल बड़े और 3 बच्चों के पिता कमाल अमरोही से प्यार हो गया था। अब इस पर एक फिल्म बन रही है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Sep 12, 2024 7:51 IST, Updated : Sep 12, 2024 12:37 IST
meena kumari
Image Source : INSTAGRAM मीना कुमारी

बॉलीवुड की ऐसी हीरोइन जिन्हें ब्लैक एंड व्हाइट पर्दे पर देखकर ही लोग दीवाने हो जाते थे। बला की खूबसूरत और दिल पिघला देने वाले एक्सप्रेशन देख राजकुमार जैसे स्टार अपने डायलॉग भूल जाते थे। जिन्होंने महज 40 साल की उम्र में ऐसा नाम कमाया कि आज तक कोई हीरोइन उनके कद को नहीं छू सकी। इस हीरोइन का नाम था मीना कुमारी। मीना कुमारी ने 16 साल बड़े और 3 बच्चों के पिता से प्यार किया और यही प्यार उनकी तबाही का कारण बन गया।

बेहद हसीन और जहीन एक्ट्रेस मीना कुमारी महज 40 साल में ही पैसा, इज्जत और शौहरत की ऐसी मीनार बनाई कि आज भी लोग उसे भूल नहीं पाए हैं। अब 50 और 60 के दशक में सिनेमा में राज करने वाली मीना कुमारी की ट्रैजिक लवस्टोरी पर फिल्म बनने जा रही है। डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा  ने इसका ऐलान कर दिया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाल ही में फिल्म महाराज बनाई है, जिसमें आमिर खान के बेटे जुनैद ने लीड रोल निभाया है। अब डायरेक्टर मल्होत्रा मीना कुमारी और कमाल अमरोही की जिंदगी पर फिल्म बना रहे हैं। 

 

ये है मोहब्बत की असली कहानी

अगर बॉलीवुड इतिहास की सबसे बेहतरीन और बड़ी सुपरस्टार हीरोइन्स की बात की जाएगी तो मीना कुमारी का नाम सबसे पहले आएगा। 1 अगस्त 1932 को मुंबई में जन्मी महजबीन बानो की मां प्रभावति देवी (इकबाल बेगम) पारसी थियेटर की डांसर थीं। प्रभावति ने अली बक्श नाम के व्यक्ति से निकाह किया और इकबाल बेगम बन गईं। मीना कुमारी ने अपनी मां के साथ ही बचपन से डांस और एक्टिंग शुरू कर दी। साथ ही बचपन से ही फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम शुरू कर दिया। साल 1939 में आई फिल्म 'लेदर फेस' में बतौर बाल कलाकार मीना कुमारी ने पहली बार कैमरे की सूरत देखी। इसके बाद करीब आधा दर्जन फिल्में कीं और 1946 में बतौर हीरोइन पहली फिल्म 'बच्चों का खेल' की। इस फिल्म के बाद एक्टिंग का ये सिलसिला शुरू हुआ और सफलता का फलक चूमता रहा। जिंदगी में पैसा, इज्जत और असीम शौहरत के बाद भी जिंदगीभर प्यार को तरसती रहीं। महज 18 साल की उम्र में ही 3 बच्चों के पिता और 16 साल बड़े कमाल अमरोही से निकाह कर लिया। दोनों में खूब प्यार था और दोनों की प्रेम कहानी काफी दिनों तक चली। लेकिन अंत में मीना कुमारी का दिल टूटा और ये प्यार उनकी बर्बादी की वजह बन गया। 
 

दिल टूटा और खुल गई शराब की बोतल

कमाल अमरोही से प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने काम भी किया। मीना कुमारी देखते ही देखते शोहरत के सातवें आसमान पर पहुंच गईं। मीना कुमारी की खूबसूरती और दमदार एक्टिंग ने सभी को दीवाना कर दिया। बड़े-बड़े सुपरस्टार उन्हें देख अपने डायलॉग भूल जाया करते और सिनेमाघरों में मीना कुमारी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती। 'काजल' (1965), 'परिणीता' (1953), 'पाकीजा' (1972) और 'बैजू बावरा' (1952) जैसी अमर फिल्मों में अपनी एक्टिंग का बेहतरीन नमूना पेश किया। लेकिन कमाल अमरोही से मोहब्बत का ये सिलसिला जलन का शिकार बन गया। कमाल अमरोही को मीना कुमारी की शोहरत और दूसरे लोगों के साथ मिलने जुलने से शिकायत रहने लगी। यही शिकायत झगड़ों में बदली और दोनों के बीच विवाद होने लगे। दोनों ने तलाक ले लिया और मीना कुमारी डिप्रेशन में चली गईं। इसके बाद उन्हें डॉक्टर ने नींद के लिए ब्रांडी लेने की सलाह दी। लेकिन ब्रांडी ने उन्हें शराब की लत में धकेल दिया और इसी लत में 31 मार्च 1972 को महज 39 साल में ही उनका निधन हो गया। इस छोटी उम्र में भी मीना कुमारी ने 105 फिल्मों में काम किया है। अब मीना कुमारी और कमाल अमरोही की लवस्टोरी 'कमाल और मीना' बन रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म में एआर रहमान संगीत देंगे और इरशाद कामिल उनके गाने लिखेंगे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement