Highlights
- छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे की दुनिया तक की हर अप-टू-डेट खबर।
- पिछले कई दिनों से अभिनेत्री दीपिका पादुकोण खबरों की सुर्खियों में बनी हुई हैं।
Entertainment Top 5 News Today: आज का दिन मनोरंजन जगत के लिए काफी खुशी का दिन क्योंकि आज हम सब के फेवरेट शांतनु मुखर्जी का जन्मदिन है। जी हां शांतनु मुखर्जी मतलब फेमस प्लेबैक सिंगर शान। छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे की दुनिया तक की हर अप-टू-डेट खबर आपको बस यहीं मिलेगी। आप मनोरंजन जगत से लगातार जुड़े रहें, इसलिए तो हमारी पैनी नज़रे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर बनी रहती हैं। आइए अब जानते हैं मनोरंजन जगत की 5 बड़ी खबरें...
Deepika Padukone: पिछले कई दिनों से अभिनेत्री दीपिका पादुकोण खबरों की सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में तबियत खराब होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसी दौरान दीपिका और उनके पति रणवीर सिंह के बीच दरार की अफवाह भी उड़ रही थी। हालांकि, आधिकारिक रूप से इस मामले में कोई भी जानकारी सामने नहीं है। इन्हीं सब खबरों के बीच आज यानी कि शुक्रवार सुबह दीपिका को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। एयरपोर्ट पर अभिनेत्री के साथ उनकी मां भी नजर आईं।
Ponniyin Selvan twitter Review: आजकल फैंस बॉलीवुड की फिल्मों को बहिष्कार कर साउथ की फिल्मों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। वहीं आज 30 सितम्बर को मणि रत्नम (Mani Ratnam) की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ (Ponniyin Selvan-1) रिलीज हुई है। जो सिनेमाघरों में कमाल कर रही है। बता दें इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) अहमकिरदार निभा रही हैं। यह फिल्म रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग से करीब 11 करोड़ की कमाई कर ली है। एक यूजर ने #PonniyinSelvan के 2nd हाफ के लिए अच्छी समीक्षा की। कहा अब इसकी ब्लॉकबस्टर जीत के लिए कोई नहीं रोक सकता।
Happy Birthday Shaan: बॉलीवुड के फेमस प्लेबैक सिंगर शांतनु मुखर्जी उर्फ शान (Shaan) आज अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर सोशल मीडिया के जरिए फैंस और सेलेब्स शान को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। 30 सितंबर 1972 को मध्यप्रदेश के खंडवा में जन्मे शांतनु मुखर्जी (Shantanu Mukherjee) को संगीत विरासत में मिला। शान के दादा जाने माने गीतकार थे और पिता मानस मुखर्जी म्यूजिक डायरेक्टर। लेकिन महज 13 साल की उम्र में शान के सिर से उनके पिता का साया उठ गया था। शान ने कम उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था उन्होंने सबसे पहले विज्ञापन फिल्मों के लिए जिंगल्स गाए और फिर 17 की उम्र में पहली बार फिल्म में गाना गाया। शान ने ना सिर्फ हिंदी बल्कि कोंकणी, कन्नड़, बंगाली, पंजाबी, नेपाली, अंग्रेजी, उड़िया, मलयालम, तेलुगु, मराठी और असमिया भाषाओं में भी गाने गाए हैं।
Vikram Vedha Review: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'विक्रम वेधा' (Vikram Vedha) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को क्रिटिक्स से काफी अच्छे रिव्यू मिले, जिसके बाद से उम्मीद की जाने लगी की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लोगों को लुभाने में कामयाब होगी। वहीं फिल्म को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स फिल्म की तारीफ भी कर रहे हैं। वहीं फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म को 4 स्टार दिए हैं। तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में लिखा, 'आकर्षक..मनोरंजक..मनोरंजक... खूबसूरती से लिखी गई, शानदार ढंग से क्रियान्वित की गई।'
Vikram Vedha Review: ऋतिक रोशन-सैफ अली खान की जोड़ी ने जीता दर्शकों का दिल, लोग बोले- फायर है फिल्म
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की फेवरेट करेक्टर दयाबेन पिछले 3 सालों से इस शो से गायब है। अपने पहले बच्चे के जन्म के समय से इस शो से ब्रेक ले चुकीं एक्ट्रेस दिशा वकानी की वापसी का इस शो के फैन्स को अब तक इंतजार है। तो अब इस शो के फैन्स के लिए राहत की खबर है। मीडिया खबरों के मुताबिक जल्द ही दिशा वकानी के जरिए इस शो पर फिर से दयाबेन के किरदार को देखने का मौका मिल सकता है। हाली ही में शो में शैलेश लोढ़ा की जगह सचिन श्रॉफ को कास्ट किया गया है।