Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'पिता जैसा बनने के लिए बहुत दूर जाना पड़ता है पिता से', आयुष्मान खुराना का पोस्ट पढ़कर आएगा रोना

'पिता जैसा बनने के लिए बहुत दूर जाना पड़ता है पिता से', आयुष्मान खुराना का पोस्ट पढ़कर आएगा रोना

Ayushmann Khurrana ने अपने पिता की मौत के बाद पहला पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस पोस्ट में एक्टर ने दिल का हाल बयां किया है।

Written By: Akanksha Tiwari @akankshamini
Published : May 25, 2023 18:07 IST, Updated : May 25, 2023 18:07 IST
ayushmann khurrana
Image Source : INSTAGRAM/AYUSHMANNK ayushmann khurrana

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना के सिर से उनके पिता ज्योतिषी पी खुराना का साया उठ गया है। आज Ayushmann Khurrana ने अपने पिता की शोक सभा की कुछ फोटोज शेयर की हैं जिनमें वह अपनी मां और भाई अपारशक्ति खुराना के साथ दिखाई दे रहे हैं। आयुष्मान खुराना ने फोटोज के साथ एक भावुक कर देने वाला पोस्ट भी शेयर किया है, जिसे पढ़कर फैंस और सेलेब्स आयुष्मान के लिए प्यार भेज रहे हैं। आयुष्मान खुराना के पोस्ट पर कमेंट करते हुए अर्जुन कपूर ने लिखा, 'उनकी आभा मजबूत और शांत थी... हमेशा उनके साथ बातचीत करना पसंद आता था।'

आयुष्मान खुराना का पिता के नाम पोस्ट

आयुष्मान खुराना ने इंस्टाग्राम पर फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा, 'मां का ख्याल रखना है और हमेशा साथ रहना है। पिता जैसा बनने के लिए बहुत दूर जाना पड़ता है अपने पिता से। पहली बार ऐसा महसूस हो रहा है कि पापा बहुत दूर और बहुत करीब हैं हमारे। आपकी परवरिश, प्यार, सेंस ऑफ ह्यूमर और सबसे खूबसूरत यादों के लिए शुक्रिया।' Ayushmann Khurrana पहली फोटो में अपनी मां और भाई अपारशक्ति खुराना के साथ दिख रहे हैं, दूसरी फोटो में आयुष्मान और अपारशक्ति खुराना अपने परिवार के साथ पिता को नमन करते नजर आ रहे हैं।

ज्योतिषी थे आयुष्मान खुराना के पिता

आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना के पिता पी खुराना एक मशूहर ज्योतिषी थे। बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी उनसे मिलने जाते थे और भविष्य के बारे में सवाल करते थे। आयुष्मान खुराना अपने कई इंटरव्यू में ये बता चुके हैं कि उनके पिता ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि वह आगे जाकर एक मशहूर एक्टर बनेंगे। आयुष्मान खुराना के पिता पी खुराना का निधन लंबे समय से बीमारी से जूझने के बाद चंडीगढ़ में हुआ था।  

यह भी पढ़ें: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: मेकर्स ने सत्या को मक्खी की तरह शो से किया अलग! विराट-सई से पहले कटा हर्षद अरोड़ा का पत्ता

अनुपमा से अनुज को छीनने के बाद माया के बदले तेवर, साड़ी छोड़ अपनाया ये लुक

Hina Khan ने पब्लिक प्लेस में अपने बॉयफ्रेंड को किया KISS, ट्रोल्स ने कहा लंगूर के हाथ में अंगूर

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail