मोस्ट पॉपुलर बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने डेंगू के बाद अपनी परेशान कर देने वाली तस्वीर शेयर की है, जिसके साथ ही उन्होंने अपनी हेल्थ अपडेट भी दी है। सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी चौंकाने वाली तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर को देखने के बाद से उनके प्रशंसकों की चिंता बढ़ गई है। सोमवार, 06 जनवरी को एक्टर ने अपने घर से अपनी फोटो शेयर करते हुए डेंगू के बाद उनकी हालत के बारे में बताया है। साथ ही उन्होंने ये थ्रोबैक तस्वीर पोस्ट करने के पीछे की वजह भी बताई है। 'सिंघम अगेन' फेम टाइगर श्रॉफ ने खुलासा किया कि वह धीरे-धीरे बीमारी से रिकवर हो रहे हैं।
टाइगर श्रॉफ ने शेयर की शॉकिंग तस्वीरें
इंस्टाग्राम पर टाइगर श्रॉफ ने अपनी चौंकाने वाली तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'डेंगू फीवर से रिकवर करने के बाद आज ये तस्वीर ली है।' डेंगू से ठीक हो जाने के बाद एक्टर ने अपनी पहली तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है जो देखते ही देखते वायरल हो गई। इस पोस्ट पर टाइगर की मां आयशा श्रॉफ ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किया। उन्होंने बेटे की हालत देखने के बाद रोने वाली इमोजी कमेंट की। डेंगू से पीड़ित टाइगर श्रॉफ का हाल बेहाल हो गया है जो उनकी इस लेटेस्ट तस्वीर में साफ दिखाई दे रहा है।
टाइगर श्रॉफ का डेंगू के बाद बदला लुक
डेंगू जैसी गंभीर बीमारी के बावजूद टाइगर श्रॉफ के सिक्स पेक्स एब्स और फीजिक बरकरार है, जिसकी वजह से उनकी ये फोटो लोगों का ध्यान खींचे हुए है। इस हालत में भी उनकी फीजिक अब भी बरकरार है जो तारीफ के काबिल है। टाइगर श्रॉफ की ये फोटोज देखने के बाद से फैंस उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करते दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए एक्टर ने बताया है कि उन्हें पिछले दिनों डेंगू हो गया था, लेकिन अब वो बेहतर महसूस कर रहे हैं।
बागी 4 से टाइगर श्रॉफ करेंगे धमाल
टाइगर श्रॉफ की पिछली रिलीज फिल्म 'सिंघम अगेन' (2024) थी, जिसमें उनका सपोर्टिंग रोल था। टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म का 'बागी 4' इसी साल 5 सितंबर को रिलीज होने वाली है।