Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ ने सिंगिंग में आजमाया हाथ, हीरोपंती-2 के गाने 'मिस हैरान' को दी अपनी आवाज

एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ ने सिंगिंग में आजमाया हाथ, हीरोपंती-2 के गाने 'मिस हैरान' को दी अपनी आवाज

'मिस हेयरन' शीर्षक वाला यह गाना ए आर रहमान की रचना है, जिसके बोल अनुभवी गीतकार महबूब द्वारा प्रस्तुत किए गए हैं।

Edited by: IANS
Published : April 08, 2022 7:14 IST
 heropanti 2
Image Source : INST/ TIGER SHROFF  heropanti 2

Highlights

  • 'मिस हेयरन' शीर्षक वाला यह गाना ए आर रहमान की रचना है
  • बोल अनुभवी गीतकार महबूब द्वारा प्रस्तुत किए गए हैं

बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्मों में शानदार डांस और धमाकेदार एक्शन के लिए जाने जाते हैं, लेकिन अब टाइगर श्रॉफ ने सिगिंग में भी हाथ आजमाया है। जी हां

बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ अपनी आने वाली एक्शन फिल्म 'हीरोपंती 2' के फीचर फिल्म के गाने को अपनी आवाज दी है। एक्शन स्टार इससे पहले 'अनबिलीवबल' और पंजाबी-इंग्लिश सिंगल 'पूरी गल बात' जैसे सिंगल्स को अपनी आवाज दे चुके हैं।

सात साल बाद शब्बीर अहलूवालिया ने 'कुमकुम भाग्य' को कहा अलविदा, अब यहां आएंगे नजर

'मिस हेयरन' शीर्षक वाला यह गाना ए आर रहमान की रचना है, जिसके बोल अनुभवी गीतकार महबूब द्वारा प्रस्तुत किए गए हैं। अहमद खान ने राहुल शेट्टी के साथ कोरियोग्राफी की जिम्मेदारी ली है।

टाइगर ने निसा शेट्टी के साथ ट्रैक परफॉर्म किया है। गाना आज रिलीज होगा।

रजत अरोड़ा द्वारा लिखित और ए आर रहमान द्वारा संगीत, साजिद नाडियाडवालाकी 'हीरोपंती 2' अहमद खान द्वारा निर्देशित है, जिन्होंने टाइगर की आखिरी रिलीज 'बागी 3' का निर्देशन भी किया था।

हीरोपंती 2 का नया गाना 'जलवानुमा' हुआ रिलीज, गाने में दिखी टाइगर और तारा की जबरदस्त केमिस्ट्री

साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित, फिल्म जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तारा सुतारिया भी हैं 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जो यह अजय देवगन निर्देशित 'रनवे 34' से टकराएगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement