Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. रिलीज से पहले ही 'टाइगर 3' ने की रिकॉर्डतोड़ कमाई, 7 दिन में लगाएगी तिहरा शतक

रिलीज से पहले ही 'टाइगर 3' ने की रिकॉर्डतोड़ कमाई, 7 दिन में लगाएगी तिहरा शतक

'टाइगर 3' रिलीज के पहले दिन ही कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ती नजर आने वाली है। सलमान खान की फिल्म 7 दिनों में इतिहास रचने के लिए तैयार है। रिलीज से पहले ही फिल्म ने पहले दिन 12 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। आंकड़े कह रहे हैं कि फिल्म पहले हफ्ते में तिहरा शतक लगाएगी।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Nov 10, 2023 13:20 IST, Updated : Nov 10, 2023 13:24 IST
tiger 3, tiger 3 First Day advance booking
Image Source : INSTAGRAM 'टाइगर 3' का पोस्टर।

सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर 3' की रिलीज को बस अब दो दिन बचे हैं। फिल्म की ताबड़तोड़ तरीके से प्रीबुकिंग हो रही है। फैंस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। सलमान-कटरीना की दमदार जोड़ी को दोबारा साथ देखने के लिए फैंस बेकरार हैं। इस एक्शन फिल्म को देखने के लिए फैंस लगातार बुकिंग कर रहे हैं, यही वजह है कि फिल्म की रिलीज से पहले ही कमाई के रिकॉर्ड बनने शुरू हो गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म पहले हफ्ते में ही 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर देगी। 

पहले दिन होगी बंपर कमाई

शुरुआत करते हैं पहले दिन के प्रीबुकिंग कलेक्शन से। फिल्म ने अब तक रिलीज से पहले ही पहले दिन 12 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म ने सिर्फ हिंदी भाषी क्षेत्र में ही 11 करोड़ रुपये का आंकड़ा पहले दिन पार किया है। यानी ऐसे में ये तय हो गया है कि फिल्म पहले दिन 12.43 करोड़ रुपय से तो अधिक की कमाई करने ही वाली है। पहले दिन के लिए अब तक बिक चुके टिकटों की बात करें तो 462327 का आंकड़ा पार हो गया है। अभी भी पहले दिन की प्रीबुकिंग के लिए 2 दिन बाकी हैं। इससे साफ हो रहा है कि फिल्म पहले दिन ही 100 करोड़ की कमाई कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो ये एक नया रिकॉर्ड होगा। 

पहले दिन होने वाली कमाई के आंकड़े

फॉर्मैट और भाषा   पहले दिन की कमाई   सोल्ड टिकट
हिंदी 2D  116123318.12   435913
हिंदी IMAX 2D 
5058234  8203
हिंदी 4DX 
1214145  1992
हिंदी ICE     63250  104
तेलुगु 2D 
1641205  14158
तमिल 2D 
178073.44  1957
आल इंडिया 
124278225  462327

इस दिन से शुरू हुई फिल्म की प्रीबुकिंग

बता दें, सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' की प्रीबुकिंग भी 5 नवंबर से शुरू हो गई है। फैंस के पास पहले से ही अपनी टिकट बुक करने का मौका है। फिल्म सिनेमाघरों में दिवाली पर यानी 12 नवंबर को रिलीज होगी। ऐसे में फिल्म को एक लंबा वीकेंड मिलने वाला है, जिसका सीधा मतलब है कि फिल्म धमाकेदार तरीके से कमाई करेगी। फिल्म में सलमान खान लीड रोल में हैं। कटरीना फिल्म की लीड हीरोइन हैं और इमरान हाशमी भी फिल्म में मुख्या विलेन के किरदार में हैं। कुल मिलाकर ये फिल्म पूरी तरह से मसालेदार होने वाली है। 

 

ये भी पढ़ें: क्या सच में शुभमन गिल के लिए सारा तेंदुलकर ने किया X पोस्ट, जानें पूरी सच्चाई

मिल गई वो बच्ची, जिसकी सनी लियोनी को थी तलाश, रखी थी 50 हजार इनाम की रकम

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail