Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. दिवाली पर आई थी भारत की सबसे महंगी फिल्म, लगा ऐसा चूना, बनी सबसे बड़ी फ्लॉप, 3 सुपरस्टार भी न बचा पाए लाज

दिवाली पर आई थी भारत की सबसे महंगी फिल्म, लगा ऐसा चूना, बनी सबसे बड़ी फ्लॉप, 3 सुपरस्टार भी न बचा पाए लाज

दिवाली पर बॉलीवुड के तीन नामी सितारों की फिल्म रिलीज हुई थी। छह साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म को ऐसा चुना लगा कि मेकर्स क्या, सिनेमाघरों के मालिक भी परेशना हो गए। जानें इस फिल्म के बारे में।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Oct 31, 2024 18:50 IST, Updated : Oct 31, 2024 18:50 IST
Amitabh Bachchan
Image Source : INSTAGRAM 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' से अमिताभ बच्चन की झलक।

बॉलीवुड में सालों से एक चलन है। बॉलीवुड की सबसे बड़ी और सबसे प्रतीक्षित फिल्मों ज्यादातर दिवाली वीकेंड पर रिलीज किया जाता है। भारत और विदेशों में हिंदी भाषी लोगों के लिए दिवाली सबसे बड़ा और त्योहार है। इस त्योहार पर सबसे ज्यादा छुट्टियां भी होती हैं, ऐसे में ये फिल्में रिलीज करने के लिए एक अच्छा मौका होता है। मेकर्स को उम्मीद रहती है कि सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए भीड़ लगेगी। आमतौर पर बड़े सितारे इन तारीखों को पहले से ही अपनी फिल्म के लिए आरक्षित करने में साल की शुरुआत में ही लग जाते हैं। अक्सर देखा भी गया है कि दिवाली पर रिलीज होने वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस सफलता हासिल करती हैं, लेकिन कभी-कभी मामला उलटा भी पड़ जाता है। प्रचार-प्रसार, बड़े सितारों की पावर के बावजूद फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धराशायी होती हैं। छह साल पहले दिवाली पर रिलीज हुई एक फिल्म के साथ भी ऐसा ही हुआ था। 

मेगा बजट में बनी थी फिल्म

विजय कृष्ण आचार्य की 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' उस समय बनी सबसे महंगी भारतीय फिल्म थी। यह फिल्म नवंबर 2018 में रिलीज हुई थी और इसका अनुमानित बजट 300 करोड़ रुपये था। ट्रेड पंडितों ने कहा था कि फिल्म को हिट होने के लिए भारत में 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करनी होगी। आमिर खान, अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ की स्टार पावर के चलके मेकर्स को लग रहा था कि वो अच्छी खासी कमाई कर लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और लेने के देने पड़ गए। 

जैसे तैसे निकाल पाई बजट

'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' ने पहले दिन 52 करोड़ रुपये कमाकर सभी कलेक्शन रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए अच्छी शुरुआत की। उसके बाद फिर गेम बदल गया। खराब समीक्षा और बेहद नकारात्मक वर्ड ऑफ माउथ ने फिल्म को डुबो दिया और लाज बचाने में भी फिल्म कामयाब नहीं हो पाई। चौथे दिन यह सिर्फ 6 करोड़ रुपये और दूसरे सोमवार तक एक करोड़ से भी कम की कमाई रह गई। अंत में 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' ने भारत में सिर्फ 151 करोड़ रुपये और दुनिया भर में 322 करोड़ रुपये की कमाई की, जो कि एक निराशाजनक आंकड़ा है। 

मेकर्स ने ली जिम्मेदारी

दूसरे हफ्ते तक प्रदर्शक अपने नुकसान के लिए यशराज फिल्म्स और आमिर खान को दोषी ठहराने लगे थे। पूरे देश में कई शो खाली जा रहे थे। यहां तक कि थिएटर मालिक अपने पैसे भी वापस मांगने लगे थे। इस पूरी घटना के बाद वाईआरएफ ने जिम्मेदारी ली और न्यूनतम गारंटी सौदे प्रदर्शकों को पैसे दिए। 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' भारतीय सिनेमा के इतिहास में बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी फिसड्डी फिल्मों में से एक है। आमिर खान ने भी इस फिल्म के फ्लाप होने की जिम्मेदारी ली थी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement