Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मणिरत्नम की फिल्म का टाइटल आया सामने, 68 साल की उम्र में खतरनाक एक्शन करते दिखेंगे कमल हासन

मणिरत्नम की फिल्म का टाइटल आया सामने, 68 साल की उम्र में खतरनाक एक्शन करते दिखेंगे कमल हासन

कमल हासन और मणिरत्नम की अपकमिंग फिल्म का टाइटल अनाउंस हो गया है। फिल्म का नाम है 'ठग लाइफ'। फिल्म 'ठग लाइफ' में कमल हासन दमदार एक्शन करते नजर आने वाले हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Nov 06, 2023 18:14 IST, Updated : Nov 06, 2023 18:41 IST
thug life Kamal Haasan Mani Ratnam
Image Source : X ठग लाइफ

कुछ ही दिन पहले ही कमल हासन को 'इंडियन 2' के टीजर में खतरनाक सेनापति के रूप में देखा गया था और अब उन्होंने मणिरत्नम की KH234 में एक और दमदार भूमिका निभाते हुए देखने वाले हैं। मणिरत्नम ने अपनी फिल्म का टाइटल अनाउंस कर दिया है, जिसका नाम अब 'ठग लाइफ' है। 'ठग लाइफ' के टीजर में काफी कुछ धमाकेदार देखने को मिला है। सोशल मीडिया पर कमल हासन ने फिल्म का नाम शेयर करते हुए अपना धांसू लुक भी शेयर किया है। 'ठग लाइफ' से कमल का पहला लुक भी सामने आ चुका है, जिसमें उनका पूरा चेहरा ढका हुआ है और बस उनकी आंखें दिख रही हैं।

 

मणिरत्नम की फिल्म का नाम ठग लाइफ

फिल्म 'ठग लाइफ' में कमल हासन के लंबे बाल हैं और उन्होंने उबड़-खाबड़ कपड़े पहने हुए देख सकते हैं। कमल हासन इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन करते नजर आने वाले हैं। इसके अलावा 'ठग लाइफ' के टीजर में कमल कहते हैं, 'मेरा नाम रेंगाराया शक्तिवेल नायकन है।' जब वह कैमरे से बात कर रहे होते हैं। वहीं कुछ लोग घातक हथियारों के साथ उनकी ओर दौड़ते आते हैं। वह आगे कहते हैं, 'मेरी किस्मत का फैसला मैंने कर दिया है कि मैं एक अपराधी था... वह खुद को याकूजा कहते हैं। जापानी भाषा में याकूजा का मतलब गैंगस्टर होता है।' लास्ट में कमल को मार्शल आर्ट पोशाक में दिया जाता हैं। 

यहां देखें मणिरत्नम की फिल्म का नाम:

कमल हासन ने 68 साल की उम्र में किया दमदार एक्शन 

'ठग लाइफ' का निर्देशन दिग्गज डायरेक्टर मणिरत्नम कर रहे हैं। उन्होंने 2.55 सेकेंड के वीडियो और एक पोस्टर को शेयर करते हुए इस फिल्म के नाम की घोषणा की है। वीडियो में कमल हासन शानदार एक्शन करते दिखाई दे रहे हैं। 68 साल की उम्र में भी कमल हासन खतरनाक एक्शन करते नजर आ रहे हैं। एक्टर का एक्शन देख फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ सकती है। 68 साल की उम्र में कमल हासन का एक्शन देख आपके होश उड़ने वाले हैं। सोशल मीडिया पर उनके एक्शन की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

ठग लाइफ की स्टार कास्ट

'ठग लाइफ' एक पैन इंडिया फिल्म होगी, जिसे एक साथ कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। कमल और दुलकर के अलावा जयम रवि, तृषा, अभिरामी और नासिर भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म में दुलकर सलमान भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। 

ये भी पढ़ें-

ईशा मालवीय के समर्थ संग कोजी होने पर आया पापा-मम्मी को गुस्सा, बोले- शो से बाहर निकालो

Bigg Boss 17 में ऐश्वर्या शर्मा और विक्की जैन के बीच हुई खतरनाक लड़ाई, नील भट्ट ने खोया आपा

19 साल बाद ईशा देओल ने फिर से मचाई 'धूम', वायरल हो रहा एक्ट्रेस का ये वीडियो

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement