Thor Love And Thunder Box Office Collection: 'थॉर- लव एंड थंडर' ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया है। यह फिल्म 7 जुलाई को देशभर में रिलीज़ की गई। फिल्म ने रिलीज़ के पहले ही दिन 18.75 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। भारत में पिछले कुछ सालों में हॉलीवुड की फिल्मों का ज़बरदस्त तरीके से क्रेज़ बढ़ा है और इसका असर अब हॉलीवुड की रिलीज़ हो रही फिल्मों पर साफ़ साफ़ दिखता है। 'थॉर- लव एंड थंडर' भारत में पहले ही दिन सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड की 5वें नंबर की फिल्म बन चुकी है।
'थॉर: लव एंड थंडर' की धमाकेदार शुरुआत:
क्रिस हेम्सवर्थ की फिल्म 'थॉर: लव एंड थंडर' भारत में 2800 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है। इस फिल्म को देखने के लिए फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे और अब फाइनली उनका इंतजार खत्म हुआ है। फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन अच्छी शुरुआत करते हुए 18.60 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। आमतौर पर फिल्में शुक्रवार को रिलीज होती हैं, तो वीकेंड के तीन दिन में अच्छी कमाई करती हैं। इस फिल्म के गुरुवार को रिलीज होने से चार दिन मिलने वाले हैं। 'थॉर: लव एंड थंडर' को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि इस वीकेंड पर फिल्म 70-80 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है।
मार्वल स्टूडियो का भारत में कलेक्शन:
दिलचस्प बात यह है कि भारत में ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सभी पांच हॉलीवुड फिल्में मार्वल स्टूडियो की हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर 'Avengers: Endgame'है, जिसने ओपनिंग डे पर 52.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। जबकि, मार्वल स्टूडियो की पिछली रिलीज 'डॉक्टर स्ट्रेंज- इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' ने पहले दिन Box Office पर 28.75 लगभग करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।