Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Thomas Cup 2022: बॉलीवुड सेलेब्स ने भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय बैडमिंटन टीम को दी बधाई

Thomas Cup 2022: बॉलीवुड सेलेब्स ने भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय बैडमिंटन टीम को दी बधाई

Thomas Cup 2022: अमिताभ बच्चन, आर माधवन, अनिल कपूर, एसएस राजामौली से लेकर तापसी पन्नू तक कई सेलेब्स ने देश को गौरवान्वित करने के लिए चैंपियन टीम को बधाई दी। आइए डालते हैं एक नजर किस सेलेब्स ने क्या लिखा।

Written by: Sushma Kumari @ISushmaPandey
Updated on: May 15, 2022 22:10 IST
Celebs congratulate Indian badminton team after Thomas Cup win- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/ OFFICIAL ACCOUNTS Celebs congratulate Indian badminton team after Thomas Cup win

Highlights

  • भारतीय बैडमिंटन टीम ने पहली बार थॉमस कप खिताब जीतकर इतिहास रचा दिया है।
  • कई बॉलीवुड सेलेब्स ने देश को गौरवान्वित करने के लिए चैंपियन टीम को बधाई दी।

Thomas Cup 2022:  भारतीय बैडमिंटन टीम ने पहली बार थॉमस कप खिताब जीतकर इतिहास रचा दिया है। 73 साल के इतिहास में यह पहला मौका है जब भारतीय टीम ने थॉमस कप के खिताब को अपने नाम किया है। सबसे खास बात यह रही कि भारत ने रविवार (15 मई) को बैंकॉक में फाइनल में 14 बार के चैंपियन रहे इंडोनेशिया पर 3-0 से जीत दर्ज की। इस मौके पर देश भर के लोग सोशल मीडिया के जरिए भारतीय बैडमिंटन टीम को जीत की बधाई दे रहे हैं। वहीं अमिताभ बच्चन, आर माधवन, अनिल कपूर, एसएस राजामौली से लेकर तापसी पन्नू तक कई सेलेब्स ने देश को गौरवान्वित करने के लिए चैंपियन टीम को बधाई दी। आइए डालते हैं एक नजर किस सेलेब्स ने क्या लिखा। 

जीत के तुरंत बाद, महानायक अमिताभ बच्चन ने टीम की प्रशंसा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। अभिनेता ने इंडिया बैडमिंटन टीम की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा - "इंडिया! इंडिया!! इंडिया!!!"

भारतीय टीम की एक तस्वीर शेयर करते हुए रितेश देशमुख ने लिखा, 'थॉमस कप 2022  टीम इंडिया के लिए क्या असाधारण उपलब्धि है। फाइनल में 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को 3-0 से हराया। पूरी टीम को बधाई- प्रार्थना, कोच, सपोर्ट स्टाफ और पूर भारतीय दल को।' 

अनिल कपूर ने भारतीय टीम की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए ट्वीट किया, उन्होंने लिखा - ' यह अविश्वसनीय है !! भारतीय टीम को बधाई !! ऐतिहासिक क्षण !!'

आर माधवन ने टीम इंडिया की जीत पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'ऐतिहासिक खिताबी जीत: भारत ने इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर थॉमस कप जीता।' 

साउथ के सुपरस्टार वेंकटेश दग्गुबाती ने जीत को "असाधारण" करार दिया। उन्होंने लिखा - "भारतीय बैडमिंटन टीम को असाधारण जीत के लिए बधाई थॉमस कप घर आ रही है!'

'RRR' के निर्देशक राजामौली ने भारतीय टीम के प्रयासों की सराहना की।  उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- "भारतीय बैडमिंटन टीम द्वारा एक अविश्वसनीय उपलब्धि! प्रतिष्ठित थॉमस कप को घर लाने के लिए बधाई।'

तापसी पन्नू, जो बैडमिंटन फ्रेंचाइजी पुणे 7 एसेस की मालिक हैं, उन्होंने भारतीय टीम को जीत की बधाई देते हुए अपने ट्विटर एक छोटी वीडियो शेयर की है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'इतिहास! भारत ने पहली बार फाइनल में पहुंचने पर थॉमस कप जीता!'

अभिनेता जावेद जाफरी ने ट्वीट करते हुए लिखा -'भारतीय बैडमिंटन ने आज इतिहास बना दिया है। पहली थॉमस कप जीत को वही करना चाहिए जो 1983 के विश्व कप की जीत ने भारतीय क्रिकेट के लिए किया था। आइए इन खिलाड़ियों को खुश करें जो प्रशंसा और बड़े प्रशंसकों से दूर रहते हैं। बधाई टीम इंडिया!'

 

 

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement