Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. इस हफ्ते थिएटर में रिलीज होंगी ये रॉकिंग फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेंगी ये धांसू मूवी

इस हफ्ते थिएटर में रिलीज होंगी ये रॉकिंग फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेंगी ये धांसू मूवी

सस्पेंस और थ्रिलर फिल्मों और वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं तो देखें ये धमाकेदार फिल्में जो सिनेमाघरों में इस दिन रिलीज होने को तैयार है और आपका मनोरंजन करने के लिए भी तैयार है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Feb 13, 2023 12:14 IST, Updated : Feb 13, 2023 12:14 IST
 shehzada siri lambodara vivaha christy enkilum chandrike dear vappi in tamil telugu punjabi marthi
Image Source : THIS WEEK MOVIE RELEASE This Week Movie Release

फरवरी का पहला और दूसरा हफ्ता फिल्म प्रेमियों के लिए बेहद खास रहा है और खास होने वाला है। इन दिनों हर किसी जुबां पर सिर्फ शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का नाम है। यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई थी और सिनेमाघरों में अब तक ताबड़तोड़ कमाई कर रहा है। अब फरवरी के तीसरे हफ्ते में कई फिल्में रिलीज होने वाके लिए तैयार हैं। इस हफ्ते में हिंदी की तीन बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। वहीं, तमिल, कन्नड़, मलयालम के साथ अन्य भाषाओं की कई बेहतरीन फिल्में थिएटर में रिलीज होगी। रिलीज होने वाली फिल्मों की पूरी लिस्ट...

मैं राज कपूर हो गया - Main Raj Kapoor Ho Gaya

फिल्म 'मैं राज कपूर हो गया' रिलीज हो रही है, जिसमें अभिनेता मानव सोहल और अभिनेत्री श्रावणी गोस्वामी लीड रोल में हैं। 

शहजादा - Shehzada 
दूसरी एक्शन फैमिली ड्रामा फिल्म 'शहजादा' के साथ कार्तिक नए अंदाज में दर्शकों के सामने आएंगे। फिल्म 'शहजादा' का निर्देशन वरुण धवन के भाई रोहित धवन ने किया है। यह अल्लू अर्जुन की हिट तेलुगु फिल्म अलावैकुंठपुरमुलु का आधिकारिक रीमेक है। 

सर - Sir
अभिनेता धनुष की तेलुगू फिल्म 'सर' से तेलुगु फिल्म में अपना डेब्यू करने जा रहे है। 

विनारो भाग्यामू विष्णु कथा - Vinaro Bhagyamu Vishnu Katha
लिस्ट में चौथी फिल्म 'विनारो भाग्यामू विष्णु कथा' है। 

श्रीदेवी शोबन बाबू - Sridevi Shoban Babu
पांचवी फिल्म 'श्रीदेवी शोबन बाबू' भी इस लिस्ट में शामिल हैं, ये तीनों फिल्म एक साथ रिलीज होंगी।

इस हफ्ते कन्नड़ भाषा की छह फिल्में रिलीज होने वाली है। फिल्म 'डोड्डाहट्टी बोरेगोव्ड़ा', 'लाव्बर्ड्स', 'एसएलवी - सीरी लम्बोदरा विवाह', 'चाओस' और 'ओंडोले लव स्टोरी' फिल्में शामिल हैं, जो एक साथ रिलीज होंगी।
'डोड्डाहट्टी बोरेगोव्ड़ा'
'लाव्बर्ड्स'
'एसएलवी - सीरी लम्बोदरा विवाह'
'चाओस' और 'ओंडोले लव स्टोरी'

आगंतुक - Agantuk 
गुजराती भाषा की बात करें तो इसमें एक फिल्म 'आगंतुक' रिलीज होगी। 

बकासुरन - Bakasuran
तमिल में भी एक फिल्म 'बकासुरन'। 

गोल गप्पे - Gol gappe
पंजाबी में फिल्म 'गोल गप्पे' रिलीज होगी।

इस हफ्ते मराठी बॉक्स ऑफिस पर मराठी भाषी दो फिल्म रिलीज होने वाली है। 
फिल्म 'तर्री' 
फिल्म 'घोडा' 

मलयालम भाषा की बात करें तो इसमें चार फिल्में रिलीज होने वाली हैं। 
फिल्म 'क्रिस्टी'
फिल्म 'एन्किलम चंद्रिके'
फिल्म 'डिअर वाप्पी' 
फिल्म 'प्राणाया विलासम' फिल्में शामिल हैं।

ये भी पढ़ें-

Desi Vibes With Shehnaaz Gill: शहनाज गिल ने भुवन बाम के साथ मचाई धमाचौकड़ी, चैट शो में आए नजर

Gadar 2: फाइनल हो गई रिलीज डेट, इस दिन होगा फिल्म का ट्रेलर आउट! जानें क्या है खास बात

ग्रैंड फिनाले में सलमान खान ने लॉन्च किया 'किसी का भाई किसी की जान' का रोमांटिक गाना, देखें वीडियो

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement