Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अतीक अहमद-अशरफ हत्याकांड को इस फेमस एक्टर ने बताया ‘करमा’, अब हो रहा ट्वीट वायरल

अतीक अहमद-अशरफ हत्याकांड को इस फेमस एक्टर ने बताया ‘करमा’, अब हो रहा ट्वीट वायरल

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मौत पर इस एक्टर ने रिएक्शन दिया है। सोशल मीडिया पर एक्टर का ट्वीट अब वायरल हो रहा है।

Written By: Poonam Shukla @Poonams65850364
Published : Apr 19, 2023 8:58 IST, Updated : Apr 19, 2023 9:01 IST
twitter
Image Source : TWITTER Atiq Ahmed

गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बता दें मेडिकल चेकअप के लिए अतीक और उसके भाई अशरफ को पुलिस कॉल्विन अस्पताल ले जा रही थी। तभी हॉस्पिटल के बाहर 3 हमलावरों ने पुलिस के होते हुए फायरिंग कर दी। इस बात की कुछ लोगों को खुशी है तो वही कुछ लोग इसकी कड़ी निदा कर रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड के एक्टर का रिएक्शन सामने आया है। 

क्या Salman Khan की तारीफ होती है स्क्रिप्टेड? इस एक्टर ने किया बड़ा खुलासा

बता दें फिल्म क्रिटिक और एक्टर केआरके ने हाल ही में ट्वीट किया है, उन्होंने लिखा है ”मैं एक सेकंड के लिए भी अतीक अहमद और अशरफ अहमद का समर्थन नहीं करता। उनके साथ जो हुआ वह उनका कर्म है। मैं किसी भी अपराधी का समर्थन नहीं करता, चाहे वह कोई भी हो, लेकिन मैं दोहराता हूं, किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए। न्यायपालिका को अपना काम करने दें।” इसके पहले भी असद अहमद के एनकाउंटर पर केआरके ने ट्वीट कर लिखा था ”अतीक और उसके बेटे का अंजाम वही हुआ जो हर क्रिमिनल का होता है! जैसी करनी वैसी भरनी! अच्छा हुआ! लेकिन क़ानून की मर्यादा सबको रखनी चाहिये! क्योंकि ये हिंदुस्तान है अफगानिस्तान नहीं!”

सोशल मीडिया पर छाई Gauri Khan के परिवार की तस्वीरें, फैंस ने कहा 'कंप्लीट पठान परिवार'

असद का एनकाउंटर

कुछ दिन पहले ही अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर किया गया था। बता दें अतीक और उनके बेटे पर राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल और उनके एक गनर की हत्या करने का अपराध था। इससे पहले भी केआरके ने विवादित ट्वीट कर लिखा था ”अब एक्टर्स को मीडिया फेस करने से पहले और केयरफुल रहने की जरूरत है, क्योंकि किलर्स फेक मीडिया कार्ड्स के साथ आ सकते हैं।” लोगों का कहना है कि केआरके ने सलमान खान को तंज कसा है।

सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। इसके पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी ट्वीट कर कहा था “एक एक्स्ट्रा जुडिशियल किलिंग या फिर एनकाउंटर कोई ऐसी चीज नहीं है, जिसका जश्न मनाया जाए। यह सिग्नल देता है कि राज्य नियम के खिलाफ काम कर रहा है। यह सिग्नल देता है कि राज्य की एजेंसियों की क्रेडिबिलिटी खत्म हो गई है, क्योंकि वे क्रिमिनल्स की तरह काम कर रहे हैं या उन्हें सक्षम कर रहे हैं। यह मजबूत शासन नहीं है, यह अराजकता है।”

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement