Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. क्रिकेटर बनना चाहता था ये एक्टर, किस्मत ने लिया यूटर्न और बना दिया स्टार, आज एक्टिंग के दम पर कर रहे राज

क्रिकेटर बनना चाहता था ये एक्टर, किस्मत ने लिया यूटर्न और बना दिया स्टार, आज एक्टिंग के दम पर कर रहे राज

बॉलीवुड का वो एक्टर जो अपनी एक्टिंग ही नहीं बल्कि सिंगिंग से भी दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। उन्हें हाल ही में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' में बिट्टू के किरदार में देखा गया था जो असल में एक्टर नहीं क्रिकेटर बनना चाहते थे।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Nov 18, 2024 6:00 IST, Updated : Nov 18, 2024 6:00 IST
Aparshakti Khurana
Image Source : INSTAGRAM अपारशक्ति खुराना

एक्टर बनने से पहले अपारशक्ति खुराना भारतीय टीम में एक स्टार क्रिकेटर बनने का सपना देखते थे। चंडीगढ़ में जन्में अपारशक्ति का मन पढ़ाई में कम और क्रिकेट खेलने में ज्यादा था। वह हरियाणा अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान थें, लेकिन उनकी किस्मत में कुछ और ही लिखा था। उन्होंने चंड़ीगढ़ में स्कूल की पढ़ाई पूरी की फिर लॉ में ग्रेजुएशन किया। रेडियो जॉकी से टेलीविजन होस्ट बन धूम मचा चुके आयुष्मान खुराना के छोटे भाई आज किसी पहचान के मोहताज नहीं, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है।

कोच का अपमान करने पर एक्टर की हुई पिटाई

शुभंकर को दिए इंटरव्यू में अपारशक्ति ने कहा कि जब उनके कोच ने टीम के लिए कुछ सीनियर खिलाड़ियों को सेलेक्ट करने को कहा तो वह अपनी कप्तानी को लेकर असुरक्षित महसूस करने लगे। उन्होंने इस दौरान ये भी बताया था कि उनके पिता ने एक बार उनकी क्रिकेट बैट से खूब पिटाई भी की थी क्योंकि उन्होंने अपने क्रिकेट कोच का अपमान कर दिया था, जिसकी वजह से उनके पिता बहुत ज्यादा गुस्सा हो गए थे। एक्टर बनने से अपारशक्ति का सपना इंडियन टीम का स्टार क्रिकेटर बनना था और इसके लिए उन्होंने क्रिकेट एकेडमी भी जॉइन की थी।

क्रिकेटर बनने का टूट गया सपना

अपारशक्ति ने दूसरे खिलाड़ियों से इनसिक्योर होकर प्लान बनाया कि दूसरी टीम का कोच अपने खिलाड़ी देने पर विरोध करें, लेकिन इस प्लान के बारे में दोनों कोच को पता चल गया और अगले दिन जब अपारशक्ति प्रैक्टिस करने के लिए पहुंचे तो उन्हें बेंच पर बैठा दिया गया। एक्टर ने आगे बताया, 'उसी दिन मेरे पापा भी अचानक एकेडमी पहुंच गए और मुझे बैठा देख कई सवाल करने के बाद... मेरे कोच के पास गए और उन्होंने सब कुछ बता दिया और फिर क्या बैट से पीटते-पीटते पापा मुझे एकेडमी से घर तक ले गए थे। मेरा क्रिकेटर बनने का सपना अधूरा रह गया।'

पहली ही फिल्म से मचा दी धूम

अपारशक्ति खुराना ने 2016 में फिल्म 'दंगल' से अभिनय की शुरुआत की। उनकी शानदार फिल्मों में 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' (2017), 'स्त्री' (2018), 'जबरिया जोड़ी' (2019), 'लुका छुपी', 'पति, पत्नी और वो', 'भेड़िया' (2022) और 'स्त्री 2' सहित कई फिल्में शामिल हैं। एक्टर-सिंगर अपारशक्ति खुराना ने रेमो डिसूजा की डांस फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' में भी काम किया है जो 2015 की डांस फिल्म 'एबीसीडी 2' का स्पिन-ऑफ है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement