Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 16 की उम्र में शादी और 17 में मां बन गई थी एक्ट्रेस, पति के चलते छोड़ दी थी एक्टिंग फिर किया कमबैक, पहचाना?

16 की उम्र में शादी और 17 में मां बन गई थी एक्ट्रेस, पति के चलते छोड़ दी थी एक्टिंग फिर किया कमबैक, पहचाना?

फोटो में नजर आ रही ये बच्ची बॉलीवुड की वो अभिनेत्री है, जिन्होंने 16 साल की उम्र में ही शादी कर ली थी। ये वो समय था जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ही की थी। शादी करने के बाद वो कुछ समय के लिए एक्टिंग से दूर हो गईं और फिर कुछ सालों बाद फिर कमबैक किया।

Written By: Priya Shukla
Published : Nov 09, 2024 18:59 IST, Updated : Nov 09, 2024 18:59 IST
dimple kapadia
Image Source : INSTAGRAM कौन है फोटो में नजर आ रही बच्ची?

बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार हैं, जिन्होंने जबरदस्त हिट के साथ अपने करियर की शुरुआत की और फिर बड़े पर्दे से ओझल हो गए। बाद में इन स्टार्स ने अपने करियर को दोबारा मौका दिया, जिनमें से कुछ को सफलता मिली तो कुछ इसके बाद हमेशा के लिए रूपहले पर्दे से दूर हो गए। इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में नजर आ रही बच्ची बॉलीवुड की वो अभिनेत्री है, जिसने ब्लॉकबस्टर फिल्म के साथ अपना करियर शुरू किया और करियर की शुरुआत होते ही शादी भी कर ली। शादी के बाद इन्होंने पति की बात मानते हुए एक्टिंग से दूरी बना ली और परिवार को समय देने लगीं, लेकिन फिर इन्होंने वापसी का मन बनाया और अब ये आज भी अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत रही हैं।

कौन है फोटो में नजर आ रही बच्ची?

इस अभिनेत्री ने करियर के पीक पर सुपरस्टार से शादी कर ली और फिर मां बन गईं। 16 की उम्र में शादी और 17 में मां बनने के बाद वह एक्टिंग से दूर होने लगीं, लेकिन फिर उन्होंने 25 की उम्र में फिल्मों में कमबैक किया और ऐसा कमबैक किया जिसे हर कोई देखता रह गया था। अब तो आप समझ ही गए होंगे कि फोटो में नजर आ रही बच्ची कौन है। जी हां, ये बच्ची कोई और नहीं बल्कि डिंपल कपाड़िया हैं, जिन्होंने ऋषि कपूर के साथ बॉबी फिल्म से डेब्यू किया था।

बॉबी ने दिलाई जबरदस्त शोहरत

बॉबी के रिलीज होते ही डिंपल कपाड़िया रातोंरात फेमस हो गई थीं, लेकिन पहली ही फिल्म के बाद उन्होंने राजेश खन्ना से शादी कर ली। डिंपल तब 16 साल की थीं, जब उन्होंने राजेश खन्ना से शादी की और इसके बाद 17 साल की उम्र में ही वो मां बन गई थीं। उन्होंने 1973 में ट्विंकल खन्ना को जन्म दिया और 1977 में रिंकी की मां बनीं। फैमिली के चलते वह फिल्मों से दूर हो गईं और राजेश खन्ना से रिश्ते में भी दरार आने लगी। दोनों के बीच का तनाव इतना बढ़ गया कि शादी के कुछ साल बाद ही दोनों अलग हो गए।

अब भी फिल्मों में एक्टिव हैं डिंपल कपाड़िया

राजेश खन्ना से अलग होने के बाद डिंपल कपाड़िया ने फिर फिल्मों में वापसी का मन बनाया और कमबैक किया। अपनी दूसरी पारी में भी वह हर तरफ छा गईं, हर कोई उनका दीवाना हो गया। डिंपल अब 67 साल की हो चुकी हैं और आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं। 2023 में वह 'पठान' और 'तू झूठी मैं मक्कार' जैसी सफल फिल्मों में नजर आईं और उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement