Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'लॉक अप' के सेट पर रिलीज किया गया फिल्म 'धाकड़' का टीजर, कंगना रनौत ने बताया कैसा है उनका रोल

'लॉक अप' के सेट पर रिलीज किया गया फिल्म 'धाकड़' का टीजर, कंगना रनौत ने बताया कैसा है उनका रोल

अभिनेत्री का कहना है, "मैं धाकड़ में एजेंट अग्नि की भूमिका निभा रही हूं जो बोल्ड, उग्र और बहादुर है। 

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : April 17, 2022 14:58 IST
Lock Up
Image Source : INST/ KANGANA RANAUT Lock Up

अभिनेत्री कंगना रनौत ने रियलिटी शो 'लॉक अप' के सेट पर अपनी आगामी फिल्म 'धाकड़' का टीजर रिलीज किया। चूंकि प्रतियोगियों के पास इंटरनेट या टेलीविजन तक पहुंच नहीं है, इसलिए कंगना यह सुनिश्चित करना चाहती थीं कि उन्हें उनकी आने वाली फिल्म का टीजर देखने को मिले।

इतना ही नहीं, इस हफ्ते, प्रतियोगियों में से एक, अंजलि को शो में 'डेयरिंग बाजी' सेगमेंट के हिस्से के रूप में 'धाकड़' जासूस बनने के लिए कहा गया था, जिसमें उसे अपने दोस्तों के बारे में जानकारी देना था ताकि यह दिखाया जा सके कि वह निडर है।

'हुनरबार' के सेट पर बहु के गाने पर नीतू ने किया डांस, भारती ने आलिया को गिफ्ट किया कुकर, देखें वीडियो

अभिनेत्री का कहना है, "मैं धाकड़ में एजेंट अग्नि की भूमिका निभा रही हूं जो बोल्ड, उग्र और बहादुर है। 'लॉक अप' के प्रतियोगियों ने भी मुझे अपनी निडरता से प्रभावित किया है और वे वास्तव में 'धाकड़' कहलाने के लायक हैं।"

"यह शो मेरे लिए अपनी आने वाली फिल्म के टीजर को प्रदर्शित करने के लिए एक आदर्श मंच है। मैं प्रतियोगियों को टीजर दिखाने के लिए उत्साहित हूं।"

आलिया के मेहंदी वाले फ्यूशिया पिंक कलर के लहंगे को बनाने में लगे 125 दिन, सोने-चांदी का किया गया काम

रजनीश राजी घई द्वारा निर्देशित और दीपक मुकुट और सोहेल मक्लई द्वारा निर्मित 'धाकड़' सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कमल मुकुट, सोहेल मकलाई प्रोडक्शंस और एसाइलम फिल्मों के सहयोग से प्रस्तुत की जा रही है, यह 20 मई को रिलीज होने वाली है।

यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम समेत चार भाषाओं में उपलब्ध होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement