Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 34 करोड़ बजट में बनी सस्पेंस-थ्रिलर, कमाए 486 करोड़, 16 मिनट के रोल के लिए एक्टर ने जीता था ऑस्कर

34 करोड़ बजट में बनी सस्पेंस-थ्रिलर, कमाए 486 करोड़, 16 मिनट के रोल के लिए एक्टर ने जीता था ऑस्कर

साल 1991 में रिलीज हुई इस फिल्म का बजट मात्र 34 करोड़ था, लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 480 करोड़ रुपये कमाए। इतना ही नहीं, इस फिल्म ने ऑस्कर में खूब तहलका मचाया था, क्या आप इस फिल्म का नाम बता सकते हैं?

Written By: Priya Shukla
Published : Nov 23, 2024 21:44 IST, Updated : Nov 23, 2024 21:44 IST
The Silence Of The Lambs
Image Source : INSTAGRAM 1991 में आई इस फिल्म ने एकेडमी अवॉर्ड्स में भी तहलका मचा दिया था।

साल 1991 में इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। कम बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में हड़कंप मचा दिया था।  फिल्म का नाम है 'द साइलेंस ऑफ द लैम्ब्स'। यह एक सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म है, जिसकी कहानी बेहद ही शानदार है। इस फिल्म की कहानी ने इस फिल्म को सुपर हिट बनाने के साथ ही यादगार भी बना दिया। इसने वो कमाल कर दिखाया, जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया। द साइलेंस ऑफ द लैम्ब्स को हॉलीवुड की सबसे शानदार फिल्मों में से एक माना जाता है। यह  फिल्म अपने अभिनय, बेहद शानदार कहानी और किरदारों की वजह से आज भी लोगों के दिलों में राज करती है। लेकिन इससे जुड़ी कुछ दिलचस्प जानकारी भी है, जो इस फिल्म को और भी खास बनाती है।  

महज 16 मिनट के किरदार के लिए जीता ऑस्कर अवॉर्ड

इस फिल्म में एंथनी हॉपकिंस ने हन्निबल लेक्टर का किरदार निभाया था। उन्होंने फिल्म में मात्र 16 मिनट का रोल निभाया था, लेकिन अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से उन्होंने अपने इस किरदार के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड जीत लिया। जोडी फोस्टर ने इस फिल्म में  एक फॉरेंसिक मनोविज्ञानी के किरदार के लिए कई एफबीआई अकादमी  का सहारा भी लिया, ताकि जोडी फोस्टर फॉरेंसिक मनोविज्ञानी की तरह सोच और समझ सकें। इस फिल्म के निर्देशक जोनाथन डेमे जो कि  कॉमेडी  और  संगीत डॉक्यूमेंट्री फिल्मों के लिए जाने जाते थे, लेकिन यह फिल्म  उनके लिए बेहद खास थी।  क्योंकि यह फिल्म सस्पेंस-थ्रिलर थी, जिसने बेहद शानदार रहस्य और  तनाव पैदा किया। 

ऑस्कर में बिग फाइव अवॉर्डस

साल 1992 में  'द साइलेंस ऑफ द लैम्ब्स' ने ऑस्कर में बिग फाइव अवार्ड्स जीते थे। फिल्म को सभी प्रमुख श्रेणियों में अवॉर्ड जीते थे। जिनमें- बेस्ट एक्टर (एंथनी हॉपकिंस), बेस्ट एक्ट्रेस (जोडी फोस्टर), बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीनप्ले,  बेस्ट पिक्चर और  बेस्ट डायरेक्टर (जोनाथन डेमे) शामिल हैं। 

बजट और कलेक्शन

यह (The Silence of the Lambs) फिल्म साइकोलॉजिकल हॉरर-थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन जोनाथन डेमे ने किया था।  उस समय इस फिल्म का बजट लगभग महज 34 करोड़ रुपये था। और इस फिल्म ने सिनेमाघरों में धूम मचा दी थी। साथ ही फिल्म सुपर हिट भी हुई। 33 साल पहले बनी इस फिल्म ने 486 करोड़ रुपये की दमदार कमाई भी की।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement