Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 30 साल पहले आई फ्लॉप फिल्म, री-रिलीज होने पर बजट से 3 गुना की कमाई, देखते वक्त साथ रखें रुमाल

30 साल पहले आई फ्लॉप फिल्म, री-रिलीज होने पर बजट से 3 गुना की कमाई, देखते वक्त साथ रखें रुमाल

हॉलीवुड फिल्में अपने वीएफएक्स, बड़े बजट के अलावा अपने शानदार कॉन्टेंट के लिए भी मशहूर हैं। 30 साल पहले यानी 1994 में भी एक ऐसी हॉलीवुड फिल्म रिलीज हुई थी, जिसकी कहानी ने हर दर्शक का दिल छू लिया और जिसने भी ये फिल्म देखी अपने आंसू नहीं रोक सका।

Written By: Priya Shukla
Published : Nov 10, 2024 17:56 IST, Updated : Nov 10, 2024 21:15 IST
The Shawshank Redemption
Image Source : INSTAGRAM बेहतरीन कहानी और इमोशन्स से भरी है फिल्म।

हॉलीवुड में भारी-भरकम बजट, जबरदस्त वीएफएक्स और शानदार एक्शन से भरी कई फिल्में बनी हैं। दर्शकों के बीच इन फिल्मों ने खूब धूम मचाई और बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की। हॉलीवुड फिल्में पसंद करने वाले दर्शकों के बीच एक्शन, ड्रामा और बेहतरीन वीएफएक्स वाली फिल्में काफी पसंद की जाती हैं। लेकिन, 30 साल पहले सिनेमाघरों में एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई थी, जिसने दर्शकों को रोने पर मजबूर कर दिया था। ये एक इमोशनल कर देने वाली फिल्म है, जो दर्शकों की ऑल-टाइम फेवरेट साबित हुई। अगर आपने अब तक ये फिल्म नहीं देखी है तो आपको जरूर देखनी चाहिए।

दिल को झकझोरकर रख देगी फिल्म

ये ऐसी फिल्म है, जो आपको भीतर तक हिलाकर रख देगी। इस फिल्म की कहानी इतनी शानदार और इमोशनल है कि आप चाहकर भी अपने आंसू नहीं रोक सकेंगे। हम बात कर रहे हैं 1994 में रिलीज हुई फिल्म 'द शॉशैंक रिडेम्पशन' की। 1994 में आई ये फिल्म एक जेल ड्रामा है, जिसे रिलीज होने पर खूब पसंद किया गया था और आज भी दर्शकों के बीच ये जेल ड्रामा बेहद पसंद की जाती है।

स्टीफन किंग के उपन्यास पर आधारित है फिल्म

फिल्म की कहानी की बात करें तो ये 1982 के स्टीफन किंग के उपन्यास 'रीटा हेवर्थ और शॉशैंक रिडेम्पशन' पर आधारित है, जिसमें मॉर्गन फ्रीमैन जैसे कलाकार हैं। मॉगर्न फ्रीमैन की दमदार एक्टिंग वाली ये फिल्म इतनी शानदार है कि इसे देखने वाला शायद ही कोई ऐसा दर्शक होगा, जिसके आंसू ना निकले हों। फिल्म में एक बैंकर एंडी डुफ्रेसने (टिम रॉबिंस) की कहानी दिखाई गई है। एंडी डुफ्रेसने को अपनी पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड की हत्या के लिए शॉशैंक स्टेट पेनिटेंटरी में आजीवन कारावास की सजा सुनाई जाती है।

आईएमडीबी रेटिंग

आजीवन कारावास की सजा के बावजूद एंड्री खुद को निर्दोष बताता है। वह अगले दो दशकों में एक साथी कैदी और तस्करी करने वाले शख्स एलिस 'रेड' रेडिंग (मॉर्गन फ्रीमैन) से दोस्ती करता है। अगर आप ये फिल्म देखना चाहते हैं तो ओटीटी पर इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं। ये फिल्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। ये फिल्म कितनी शानदार होगी, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह आईएमडीबी पर सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाली फिल्मों में से एक है। इसे आईएमडीबी पर 10 में से 9.8 रेटिंग दी गई है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail