Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. दर्दनाक कहानी लेकर आ रहे हैं विक्रांत मैसी, 'द साबरमती रिपोर्ट' के टीजर में पढ़ाया हिंदी का पाठ

दर्दनाक कहानी लेकर आ रहे हैं विक्रांत मैसी, 'द साबरमती रिपोर्ट' के टीजर में पढ़ाया हिंदी का पाठ

विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' का जोरदार टीजर रिलीज कर दिया गया है। इसमें दर्दनाक कहानी की एक झलक देखने को मिल रही है। फिल्म की कहानी असल घटना पर आधारित है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published on: March 28, 2024 15:13 IST
The Sabarmati Report, The Sabarmati Report trailer released- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM विक्रांत मैसी।

'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है। फिल्म के एक प्रोमो वीडियो के सामने आने के बाद से ही लोग कहानी की गहराई को जानना चाहते थे। 'द साबरमती रिपोर्ट' के मेकर्स दिल को झकझोर देने वाली कहानी के साथ आ रहे हैं जो 27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस पर घटी थी।  इसकी रिलीज के लिए 3 मई 2024 की तारीख तय की गई है और मेकर्स ने आखिर में मच अवेटेड टीजर को रिलीज कर दिया है, जो इस दुखद घटना को साफ तौर से दर्शकों के सामने पेश कर उनपर अलग छाप छोड़ने को तैयार है।

लीड रोल में नजर आएंगे ये सितारे

'द साबरमती रिपोर्ट' के टीजर ने 22 साल तक छिपे अनजाने तत्वों की एक झलक दी है, जब साबरमती एक्सप्रेस में दुखद घटना घटी थी।  टीजर में लीड एक्टर विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा को दमदार रोल में दिखाया गया है। विक्रांत मैसी एक बार फिर प्रभावशाली किरदार में नजर आएंगे। टीजर में दिखाए गए विजुअल्स और डायलॉग गहरा प्रभाव छोड़ रहे हैं। 

विक्रांत ने दिखाया टीजर

'द साबरमती रिपोर्ट' के टीजर को शेयर करते हुए विक्रांत मैसी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, 'एक ऐसा इवेंट जिसने देश को झकझोर कर रख दिया। एक ऐसी घटना में बदल गया जिसने भारतीय इतिहास को हमेशा के लिए बदल दिया। 3 मई, 2024 को सिनेमाघरों में 'द साबरमती रिपोर्ट' प्रस्तुत है।' विक्रांत मैसी फिल्म में पत्रकार बने नजर आएंगे, जो सच और झूट को लोगों के सामने उजागर करने की होड़ में लगे दिखेंगे। फिल्म में वो हिंदी का मुद्दा भी बुलंद करेंगे> 

यहां देखें वीडियो

कहानी को लेकर दर्शकों में जिज्ञासा 

बता दें, टीजर से पहले मेकर्स ने उन लोगों की याद में एक वीडियो भी रिलीज किया था जो गोधरा बर्निंग ट्रेन दुर्घटना में अपनी जान खो चुके थे। इस एंगेजिंग वीडियो ने एक इमोशनल माहौल बनाया और दर्शकों में कहानी को लेकर जिज्ञासा पैदा की। इसके बाद से ही लोग जानना चाहते हैं कि 27 फरवरी 2002 की सुबह गोधरा रेलवे स्टेशन के पास क्या हुआ। ‘द साबरमती रिपोर्ट’ जिसमें विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं। इस फिल्म का निर्देशन रंजन चंदेल ने किया है। वहीं शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement