फिल्म 'Pathaan' ट्रेलर रिलीज के बाद से सुर्खियों में है। दीपिका, शाहरुख खान और जॉन अब्राहम स्टारर यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 10 जनवरी को फिल्म 'पठान' का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। एक तरफ जहां फैंस इसके ट्रेलर की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद पर हॉलीवुड फिल्म के एक्शन को कॉपी करने का आरोप भी लग रहा है। लेकिन इसी बीच फिल्म के डायरेक्टर ने एक ऐसी बात कह दी जिसे सुनने के बाद बॉलीवुड के किंग Shah Rukh Khan के फैंस को गुस्सा भी आ सकता है।
यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan और हुंडई के रिश्ते को हुए 15 साल पूरे, Auto Expo 2023 में लॉन्च की इलेक्ट्रिक कार
'पठान' का ट्रेलर कल रिलीज किया गया और तब से ही यह इंटरनेट पर सबसे बड़ा चर्चा का विषय बना हुआ है। निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने कहा कि फिल्म के सबसे शानदार पलों को जाहिर किए बिना ही इसके ट्रेलर को दर्शक पसंद कर रहे हैं। सिद्धार्थ आनंद ने एक इंटरव्यू में बताया, 'पठान का ट्रेलर बनाना एक बहुत बड़ी चुनौती थी क्योंकि इसके टीजर ने और दो गानों ‘बेशर्म रंग’ और ‘झूमे जो पठान’ ने फिल्म के बारे में उम्मीदों को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया था। हमारे दिमाग में यह बात एकदम साफ थी कि हम एक ऐसा ट्रेलर बनाएंगे जो केवल उन चर्चाओं और प्रचार को बढ़ावा देगा जो फिल्म को अभी मिल रही है।'
सिद्धार्थ कहते हैं, 'हमने बेहद सावधानी से और रणनीतिक रूप से एक ट्रेलर बनाया है, जो पठान के कुछ बेहतरीन पलों की झलक दर्शकों को दिखाता है ताकि वे उनका आनंद लें, लेकिन बावजूद इसके उन खास बेहतरीन दृश्यों के बारे में ज़रा भी अंदाज़ा नहीं लगने देता है। मुझे बहुत खुशी है कि फिल्म के बारे में बहुत कुछ ज़ाहिर किए बिना, हमने एक ऐसा ट्रेलर बनाया है जिसे सबकी तारीफ़ मिली है।'
इस नए शख्स का Anupamaa-Anuj के रिश्ते पर पड़ेगा असर, बिजनेस के लिए तोषू चोरी करेगा किंजल के पैसे
वह आगे कहते हैं, 'जैसी कि कहावत है, 'यह सिर्फ ट्रेलर है', इस बात को महसूस करने के लिए, कि पठान को किस पैमाने पर बनाया गया है, आपको फिल्म देखनी होगी। हमें उम्मीद है कि हम दुनिया भर के भारतीयों का मनोरंजन करेंगे। और उन्हें इस बात पर गर्व महसूस होगा कि हमने एक ऐसी फिल्म बनाई है, जो किसी भी अंतर्राष्ट्रीय एक्शन एंटरटेनर से विजुअल स्पेक्टेकल के मामले में मुकाबला कर सकती है।' फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज किया जाएगा। शाहरुख खान आज दिल्ली के Auto Expo 2023 में पहुंचे हैं, जहां उन्होंने हुंडई की नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है।