The Kerala Story Box Office Collection Day 4: बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा की फिल्म 'द केरल स्टोरी' हाल ही में शुक्रवार, 5 मई को रिलीज हुई है। इस फिल्म ने रिलीज के पहले ही काफी सुर्खियां बटोरी थीं वहीं रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर इसका दबदबा नजर आ रहा है। कहा जाए तो फिल्म इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। वहीं फिल्म ने 4 दिन लगातार बेहतरीन कमाई की है। हालांकि वीक डे होने के कारण रविवार के मुकाबले कलेक्शन में गिरावट है लेकिन यह जल्द ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है।
बीते तीन दिनों में भी बढ़िया कमाई
कई तरह के राजनीतिक विवादों और विरोध का सामना करने के बाद भी, 'द केरल स्टोरी' टिकट खिड़की पर अपनी दमदार कामयाबी को दर्ज कर रही है। सुदीप्तो सेन निर्देशित इस फिल्म ने पहले दिन 7 से 7.5 करोड़ की कमाई की वहीं दूसरे दिन शनिवार को इसकी कमाई बढ़कर 11.22 करोड़ रुपये हो गई। इसके बाद रविवार, 7 मई को 16.60 करोड़ रुपये कमाए थे।
वहीं अब सोमवार के आंकड़े सामने आ चुके हैं। फिल्म ने चौथे दिन सोमवार 8 मई को 10.50 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की है।
आज करेगी 50 करोड़ का आंकड़ा पार
'द केरला स्टोरी' ने बीते 4 दिन की कमाई से तकरीबन 45-46 करोड़ रुपए की कमाई दर्ज की है। जिससे यह साफ होता है कि आज मंगलवार के आंकड़े सामने आने पर यह 50 करोड़ का आंकड़ा पूरा कर पाएगी। क्योंकि अगर कमाई सोमवार के मुकाबले कम भी होती है तो 4-5 करोड़ कमाकर भी फिल्म 50 करोड़ का बड़ा अंक छू लेगी।
क्या है 'द केरला स्टोरी' की कहानी
'द केरल स्टोरी' में अभिनेत्री अदा शर्मा एक हिंदू मलयाली नर्स फातिमा बा की भूमिका निभाती हैं, जो उन 32,000 महिलाओं में से हैं, जो केरल से लापता हो गई थीं और बाद में आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया) में भर्ती हो गई थीं। जिन्हें इस्लाम कबूल करने पर मजबूर किया। साथ ही, फिल्म 'लव जिहाद' पर प्रकाश डालती है, जहां मुस्लिम पुरुष हिंदू लड़कियों को इस्लाम में परिवर्तित करने और उनके परिवारों को त्यागने के लिए षड़यंत्र करते हैं।